भारतीय रेलवे टाइमटेबल कमिटी की वार्षिक बैठक में हरेक क्षेत्रीय रेलवे अपनी ओरसे यात्रिओंके अनुकूल माँगे रखती है। उत्तर मध्य रेलवे ने अपने क्षेत्र के लिए क्या मांग रखी है, देखते है।
नई यात्री गाड़ी
मथुरा – जयपुर – मथुरा प्रतिदिन इन्टरसिटी दरअसल इस यात्री गाड़ी की मांग मथुरा से अलवर के बीच की थी, जिसे प्रस्ताव में जयपुर किया गया है। प्रतिदिन शाम 18:00 को मथुरा से निकल अलवर को रात 21:00 और जयपुर को रात 0:05 को पहुंचेगी वापसी में रात 2:00 बजे जयपुर से निकल अलवर को प्रातः 5:00 और मथुरा को सुबह 8:00 पहुंचने की समयसारणी प्रस्तावित है।
फेरोंका विस्तार
1: 15055/56 आग्रा फोर्ट रामनगर आग्रा फोर्ट त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को प्रतिदिन करना। फ़िलहाल यह गाडी विशेष श्रेणी में चलाई जा रही है, वही शेड्यूल पर इसे प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव रखा गया है।
2: 12161/62 लोकमान्य तिलक टर्मिनस आग्रा कैंट लोकमान्य तिलक टर्मिनस लश्कर साप्ताहिक को त्रिसाप्ताहिक करना। आग्रा और मुम्बई के बीच यात्रिओंकी गाड़ियोंके लिए भारी मांग देखते हुए यह प्रस्ताव दिया गया है।
3: 22531/32 छपरा मथुरा छपरा त्रिसाप्ताहिक गाड़ी को प्रतिदिन करना।
गाड़ियोंके मार्ग का विस्तार
1: 69159/60 बयाना मथुरा बयाना मेमू को मथुरा से आगे अलवर तक विस्तार करना।
2: 55341/42 कासगंज भरतपुर कासगंज सवारी गाड़ी का भरतपुर से आगे बांदीकुई तक विस्तार करना
यात्री आसन व्यवस्थाएं बढाने की मांग
54461/62 बांदीकुई बरेली बांदीकुई सवारी गाड़ी में 2 स्लिपर और 4 द्वितीय श्रेणी कोच बढाना
59813/12 कोटा यमुना ब्रिज कोटा सवारी गाड़ी में 1 वातानुकूलित 3 टियर, 2 स्लिपर बढाना
22531/32 मथुरा छपरा मथुरा एक्सप्रेस में 4 स्लिपर कोच बढाना
12195/96 आग्रा फोर्ट अजमेर आग्रा फोर्ट इन्टरसिटी में 1 वातानुकूलित कुर्सीयान बढाना
स्टापेजेस की मांग
आग्रा कैंट : 12437/38 निजामुद्दीन सिकन्दराबाद निजामुद्दीन राजधानी, 12441/41 नई दिल्ली बिलासपुर नई दिल्ली राजधानी का ठहराव आग्रा कैंट में किया जाए
मथुरा : 12421/22 नान्देड अमृतसर नान्देड, 22457/58 नान्देड अम्ब अंदुरा नान्देड, 12155/56 हबीबगंज निजामुद्दीन हबीबगंज शान ए भोपाल, 18215/16 दुर्ग जम्मूतवी दुर्ग, 22167/68 सिंगरौली निजामुद्दीन सिंगरौली इन गाड़ियोंको मथुरा में ठहराव दिया जाए।
कोसी कलांन : 14317/18 इन्दौर देहरादून इन्दौर, 19325/26 इन्दौर अमृतसर इन्दौर इन गाड़ियोंको कोसी कलांन में ठहराव दिया जाए।
अछनेरा : 22987/88 अजमेर आग्रा फोर्ट अजमेर इन गाड़ियोंको अछनेरा में ठहराव दिया जाए।
धौलपुर : 12807/08 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस का धौलपुर में ठहराव दिया जाए।
इसी तरह किरौली, फतेहपुर सीकरी, गोबिन्दगढ़, राजा की मण्डी इन स्टेशनोंपर भी विविध गाड़ियोंके ठहराव की मांगें है।