पश्चिम रेलवे ने अपने खण्ड पर गाड़ियोंकी गति में व्यापक सुधार किया है। सभी ट्रैक 130 किलोमीटर प्रति घण्टा गति के कर दिए है और इसके चलते गाड़ियोंके शेड्यूल भी बदले है। आज एक परीपत्रक के जरिए पश्चिम रेलवे ने अपनी 02903/04 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल प्रतिदिन मेल और 02919/20 डॉ आंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा डॉ आंबेडकर नगर त्रिसाप्ताहिक मालवा विशेष गाड़ी के समयोंमे सुधार करने की घोषणा की है। आइए परीपत्रक देखते है। यात्रीगण सुधरे हुए समय और लागू होने की तारीखोंपर ध्यान दें।
02903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेम्पल प्रतिदिन मेल दिनांक 27/5/2021 से और 02904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल प्रतिदिन मेल दिनांक 29/5/2021 से नए समय पर चलने वाली है। 02903 गोल्डन टेम्पल मेल को 32 घण्टे और 5 मिनट लगते थे जो घटकर 28 घण्टे 50 मिनट लगेंगे वही वापसीमे 02904 मेल को 31.40 इतना समय लगता था जो घटकर 28.45 रह जाएगा।


02919 डॉ आंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा त्रिसाप्ताहिक मालवा विशेष को 30.40 इतना समय लगता था जिसे नए शेड्यूल दिनांक 26/5/2021 से 29.20 इतना समय लगेगा। वापसी में 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा डॉ आंबेडकर नगर त्रिसाप्ताहिक मालवा विशेष को 30.20 इतना समय दिया गया था जो घटकर दिनांक 28/5/2021 से 29.55 इतना रह गया है। इस गाड़ी के राजा की मण्डी, बजलाटा, संगेर, मानवल स्टापेजेस रद्द किए गए है।


