महाराष्ट्र राज्य में संक्रमण सम्बन्धी प्रोटोकाल अधिक कठोर किए गए है। पूर्व में कुछ राज्योंसे राज्य में प्रवेश किए जाने पर RTPCR निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आवश्यक थी जिसे बढाकर सभी राज्योंके लिए आवश्यक कर दिया गया है।
नए नियम अनुसार देश भर से कहींसे भी, किसी भी तरह के वाहन, सड़क मार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग या जल मार्ग से महाराष्ट्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ होना आवश्यक किया जाता है।
उक्त RTPCR निगेटिव रिपोर्ट महाराष्ट्र में प्रवेश करने के वक्त से ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे पहले निकली होनी चाहिए और यह रिपोर्ट 7 दिन तक वैलिड रहेंगी।


