पश्चिम तट पर तौक्ते चक्रवात की वजह से गाड़ियाँ रद्द की गई थी, अब पूर्व तट पर यास चक्रवात की सूचना है। सुरक्षा कारणोंके चलते पूर्वतटीय ECoR ने अपने क्षेत्र की 74 गाड़ियोंके परिचालन को 2-3 दिन बन्द रखने की घोषणा की है। निम्नलिखित परीपत्रक के अनुसार यह 74 गाड़ियाँ उपरोक्त तारीखोंपर नही चलाई जाएगी।

