पश्चिम रेलवे के कल दिनांक 21 को एक परीपत्रक निकाल 02903/04 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल और 02919/20 डॉ आंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा डॉ आंबेडकर नगर मालवा के स्पीड अप किए जाने और समयसारणी में बदलाव कीए जाने की घोषणा की थी। आज एक और परीपत्रक जारी हुवा है, जिसमे उक्त बदलाव रद्द किए जाते है ऐसी सूचना जारी की गई है। यात्रीगण कृपया ध्यान रहे, अब यह दोनों गाड़ियाँ पूर्ववत समयसारणी पर ही चलती रहेंगी।
