मध्य रेल
भुसावल मंडल
प्रेस विज्ञप्ति
भुसावल-पुणे स्पेशल ट्रेन में बदलाव
रेलवे प्रशासन द्वारा भुसावल-पुणे-भुसावल स्पेशल ट्रेन में संशोधन किया गया है।
01135/36 विशेष मेमू, भुसावल से पुणे के बजाय अब भुसावल से दौंड के बीच चलाई जाएगी। यह बदलाव दिनांक 27.05.2021 से 29.07.2021 तक किया गया है। यह बदलाव दिनांक 27.05.2021 से प्रभावी रहेगा।

- ट्रेन संख्या 01135 स्पेशल भुसावल से हर गुरुवार को 06.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 15.10 बजे दौंड पहुचनेगी
- ट्रेन संख्या 01136 स्पेशल दौंड से हर गुरुवार को 12.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 20.45 बजे भुसावल पहुंचेगी।
स्टॉप – जलगाँव, चालीसगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर
विस्तृत समय और हाल्ट के लिए कृपया http://www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES App डाउनलोड करें।
इस विशेष ट्रेन में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।