“यास” चक्रवात से पूर्व, दक्षिण पूर्व, पूर्व तटीय रेलवे की बहुत सी गाड़ियाँ 28,29 तारीख तक रद्द की गई है। बचे कई क्षेत्रीय रेलवे में संक्रमण, लॉक डाउन के निर्बंध, प्रतिबंध के चलते गाड़ियोंमे यात्री नही मिल रहे। इधर दक्षिण रेलवे ने भी अपनी 12 गाड़ियोंके रद्दीकरण को 15 जून तक बढाने का फैसला लिया है।
02685 चेन्नई सेंट्रल मँगालुरु प्रतिदिन दिनांक 15 जून तक रद्द
02686 मँगालुरु चेन्नई सेंट्रल प्रतिदिन दिनांक 16 जून तक रद्द
06316 कोचुवेली मैसूरु प्रतिदिन दिनांक 15 जून तक रद्द
06315 मैसूरु कोचुवेली प्रतिदिन दिनांक 16 जून तक रद्द
06347 तिरुवनंतपुरम मँगालुरु प्रतिदिन दिनांक 15 जून तक रद्द
06348 मँगालुरु तिरुवनंतपुरम प्रतिदिन दिनांक 16 जून तक रद्द
06791 तिरुनेलवेली पालक्कड़ प्रतिदिन दिनांक 15 जून तक रद्द
06792 पालक्कड तिरुनेलवेली प्रतिदिन दिनांक 16 जून तक रद्द
02671 चेन्नई सेंट्रल मेट्टूपालायम प्रतिदिन दिनांक 15 जून तक रद्द
02672 मेट्टूपालायम चेन्नई सेंट्रल प्रतिदिन दिनांक 16 जून तक रद्द
06191 ताम्बरम नागरकोईल अंत्योदय प्रतिदिन दिनांक 15 जून तक रद्द
06192 नागरकोईल ताम्बरम अंत्योदय प्रतिदिन दिनांक 16 जून तक रद्द