मित्रों, हाल ही में सोशल मिडियापर जयपुर बीदर जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस के घोषित किए जाने की सम्भावना पर चर्चा ज़ोरोंसे चल रही है।
अब राजस्थान की गाड़ियोंकी हालत ऐसी रहती है, की ‘एक अनार और सौ बीमार’ गाड़ी केवल टाइमटेबल कमिटी में प्रस्तावित है, वह भी बीते वर्ष की मगर खींचातानी तो ऐसे हो रही है मानो गाड़ी चल ही पड़ी हो। खैर, हम आपको केवल इसके विभिन्न मार्ग बताए देते है। जब गाड़ी शुरू होगी तब ही पता चलेगा कि निर्णय क्या हुवा है।

अब एक बात और समझ लीजिए कि पास किया गया प्रस्ताव वर्ष 2019-2020 IRTTC का है और इसके बाद ZBTT के बिगुल बजे थे, जिसमे ढेर गाड़ियोंका समय परिवर्तन किया जाना है।
1: प्रस्तवित मार्ग
जयपुर बीदर जयपुर साप्ताहिक
मार्ग एवं स्टापेजेस :
जयपुर, फालना, किशन गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, नीमच, मन्दसौर, नागदा रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम, भोपाल, हरदा, टिमरनी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड जंक्शन, कुरदुवादी, सोलापुर, कलबुर्गी, बीदर
कुल 2035 किलोमीटर अन्तर
2: शॉर्टेस्ट रूट, सबसे कम अन्तर वाला मार्ग
जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रुठियायी, गुना, बीना, भोपाल, इटारसी, नरखेड़, बडनेरा, अकोला, पूर्णा, परभणी, लातूर रोड, बीदर – कुल 1677 किलोमीटर
3: जयपुर, फालना, किशन गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, नीमच, मन्दसौर, नागदा रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम, भोपाल, हरदा, टिमरनी, खण्डवा से आगे मार्ग अलग भुसावल बाइपास अकोला, पूर्णा, परभणी, लातूर रोड, बीदर – कुल 1796 किलोमीटर अन्तर
4 : यदि अहमदाबाद, कल्याण, नासिक होकर जावे,
जयपुर, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, अबु रोड, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण, नासिक, मनमाड़, औरंगाबाद, परभणी, लातूर रोड, बीदर कुल 1803 किलोमीटर अन्तर
एक वैकल्पिक मार्ग यह भी है,
5: जयपुर, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, अबु रोड, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भुसावल, अकोला पूर्णा, परभणी, लातूर रोड, बीदर इसका कुल 1804 किलोमीटर अन्तर पड़ता है।
अब गौरतलब यह है, रेल यात्री संगठन किस तरह इस गाड़ी की खींचतान करवाते है, और राजनीतिक दबाव बनाकर घी को अपनी थाली में मोड़ लेते है। ☺️😊