लॉक डाउन के निर्बंधोके चलते रेल गाड़ियोंमे यात्रिओंकी संख्या में लक्षणीय कमी आई है। ऐसे में लगभग सभी क्षेत्रीय रेलवे अपनी गाड़ियोंका रद्दीकरण, फेरोंमें कमी या गंतव्यों में बदलाव कर रहा है।
पूर्वी रेल मालगाड़ियों का समर्पित गलियारे (EDFCCIL) अम्बाला मण्डलपर पिलखनी – सनेहवाल मार्ग पर सरहिंद स्टेशन पर तकनीकी कार्य हेतु गाड़ियोंका आवागमन बाधित रहेगा, यात्रीगण कृपया अपनी रेल यात्रा का उचित नियोजन करे।

दक्षिण मध्य रेलवे ने अपनी गाड़ियोंके रद्दीकरण को लगभग 15 जून तक विस्तारित किया।


दक्षिण रेलवे ने अपनी गाड़ियोंके रद्दीकरण को लगभग 15 जून तक विस्तारित किया।

पूर्व तटीय रेलवे ने अपनी गाड़ियोंके रद्दीकरण को लगभग 10 जून तक विस्तारित किया।



