Uncategorised

उत्तर रेलवे के आगामी समय सारणी के बदलावोंकी कुछ झलकियां

उत्तर रेलवे की समय सारणी में बदलावोंके प्रस्तावोंके कुछ पॉइंट्स सोशल मीडिया पर झलके है, उन्ही को हम आपके सामने रख रहे है।

19415/16 अहमदाबाद श्री माता वैष्णो देवी कटरा अहमदाबाद साप्ताहिक गाड़ी का मार्ग परिवर्तन का प्रस्ताव है। यह गाड़ी अब अमृतसर होकर ले जाने के बजाय पठानकोट से सीधे ही जम्मूतवी होकर कटरा जाने का प्रस्ताव उत्तर रेलवे ने दिया है।

उत्तर रेलवे ने, अपने क्षेत्र की 159 सवारी गाड़ियोंको मेमू गाड़ियोंमे बदला जाए, ऐसी मांग की है। जिसके लिए मेमू के 53 रैक लगेंगे। नजीबाबाद कोटद्वारा के बीच चलनेवाली सवारी गाड़ियाँ मेमू गाड़ियोंमे तब्दील हो जाती है तो उन्हें हरिद्वार और ग़जरौला तक एक्सटेंड किया जा सकेगा। इस से इस क्षेत्र की सम्पर्कता अच्छे से बढ़ जाएगी।

कुछ गाड़ियोंका लाय ओवर पीरियड मतलब गन्तव्य पर पहुंचने के बाद सर्व साधारण रखरखाव का समय बहुत ज्यादा है, इस समय का पुनरावलोकन कर उन गाड़ियोंको समय बदल कर जल्दी छोडे जाने की मांग की गई है।

22181 जबलपुर हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 5:15 को निजामुद्दीन पहुंच जाती है और 22182 शाम 17:50 को वापसी यात्रा शुरू करती है। इस वापसी यात्रा को 12:15 पर शुरू करवाने का प्रस्ताव रखा गया है।

12964 उदयपुर निजामुद्दीन मेवाड़ प्रतिदिन गाड़ी सुबह 6:35 पर निजामुद्दीन पहुंचती है और शाम 19:00 बजे 12963 बनकर निकलती है। इस गाड़ी को शाम 19:00 के बजाय दोपहर 12:30 को निकालने का प्रस्ताव रखा गया है।

12121/22 जबलपुर निजामुद्दीन मध्यप्रदेश सम्पर्क क्रान्ति त्रिसाप्ताहिक और 12823/24 दुर्ग निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति त्रिसाप्ताहिक इन दोनों गाड़ियोंके निजामुद्दीन पहुंचने के समय सुबह 9:05 के है और वापसीमे निकलने का समय 17:25 है। इन दोनों गाड़ियोंको निजामुद्दीन से दोपहर को 13:40 से निकालने का प्रस्ताव है।

12650/12630 कर्णाटक सम्पर्क क्रान्ति गाड़ियोंके समय मे भी बदलाव कर सुबह 6;45/8:45 की जगह दोपहर 14:50 करने की मांग है।

नई गाड़ी : लखनऊ से योगनगरी हृषिकेश के बीच नई साप्ताहिक गाड़ी का प्रस्ताव है।

गाड़ियोंका मार्ग विस्तार

14163/64 प्रयागराज मेरठ कैंट प्रयागराज संगम एक्सप्रेस प्रतिदिन का मेरठ कैंट से आगे सहारनपुर या अम्बाला तक विस्तार

15955/56 डिब्रूगढ़ दिल्ली डिब्रूगढ़ ब्रम्हपुत्र मेल प्रतिदिन का दिल्ली से आगे जोधपुर तक विस्तार

64931/32 दिल्ली रोहतक – रोहतक नई दिल्ली मेमू का रोहतक से आगे जिन्द तक विस्तार

12462/61 जोधपुर दिल्ली जोधपुर मण्ड़ोर प्रतिदिन का दिल्ली से आगे मेरठ कैंट तक विस्तार

12915/16 अहमदाबाद दिल्ली अहमदाबाद आश्रम प्रतिदिन का दिल्ली से आगे मेरठ कैंट तक विस्तार

14854/64/66 और 14853/63/65 जोधपुर वाराणसी जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस का वाराणसी से आगे वाराणसी सिटी तक विस्तार

11071/72 लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी प्रतिदिन गाड़ी को वाराणसी से आगे अनौरिहार, गाज़ीपुर सिटी, बलिया के रास्ते छपरा तक विस्तार

19167/68 अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस का वाराणसी से आगे गाज़ीपुर सिटी, बलिया, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते दरभंगा तक विस्तार

22969/70 ओखा वाराणसी ओखा गाड़ी का वाराणसी से आगे अनौरिहार, गाज़ीपुर सिटी, बलिया के रास्ते छपरा तक विस्तार

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s