Uncategorised

क्षेत्रीय रेल्वेज के बीच कोई तालमेल भी है या नही?

पहले तो आप रतलाम मण्डल का निम्नलिखित परीपत्रक देख लीजिए, 01125/26 ग्वालियर रतलाम / रतलाम भिण्ड विशेष गाड़ी चलाए जाने के बारे में सूचित किया है।

मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम से ग्‍वालियर के लिए चलने वाली गाड़ी संख्‍या 01125 रतलाम ग्‍वालियर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस एवं गाड़ी संख्‍या 01126 ग्‍वालियर रतलाम स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 01125 रतलाम ग्‍वालियर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 03 जून, 2021 तक निरस्‍त था का परिचालन, 03 जून,2021 से पुन: आरंभ किया जा रहा है। गाड़ी संख्‍या 01126 ग्‍वालियर रतलाम स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 01 जून, 2021 को ग्‍वालियर से चलने वाली इंदौर स्‍टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है तथा 03 जून, 2021 को गाड़ी संख्‍या 01125 रतलाम से इंदौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी तथा इंदौर से ही चलेगी।

वर्तमान में कोविड-19 के कारण रतलाम –फतेहाबाद-लक्ष्‍मीबाईनगर खंड अस्‍थाई रूप से बंद है जिसके कारण रतलाम ग्‍वालियर रतलाम स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का इंदौर स्‍टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ऑर्जिनेट किया जाएगा। यह गाड़ी रतलाम -फतेहाबाद-इंदौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

गाड़ी के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय, संरचना, आवृत्ति आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

यात्रीगण, ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्‍थान की विस्‍तृत जानकारी के लिए http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्‍लेखनीय हैं कि इस स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्‍य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।


अब उपरोक्त स्क्रीन शॉट देख लीजिए 01126 ग्वालियर रतलाम गाड़ी की बुकिंग्ज जारी है। वहीं रतलाम से भिण्ड की बुकिंग्ज भी उपलब्ध है। सोचने की बात यह है, किसे पूछे और कौन बताए कि गाड़ी रतलाम से इन्दौर के बीच रद्द है या चलने वाली है?

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s