पनवेल-गोरखपुर/छपरा के बीच पूर्णत: आरक्षित विशेष गाडि़यों का संचालन
रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पनवेल-गोरखपुर और पनवेल-छपरा के बीच विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित समय स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है :–
- पनवेल – गोरखपुर – पनवेल विशेष (14 ट्रिप)
05064 विशेष गाड़ी पनवेल से दिनांक 7.6.2021, 11.6.2021, 14.6.2021, 18.6.2021, 21.6.2021, 25.6.2021 एवं 28.6.22021 (7 ट्रिप) को 14.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 19.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05063 स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से दिनांक 6.6.2021, 10.6.2021, 13.6.2021, 17.6.2021, 20.6.2021, 24.6.2021 और 27.6.2021 (7 ट्रिप) को 08.00 बजे रवाना होगी अगले दिन 12.40 बजे पनवेल पहुंचेगी.
हॉल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद
संरचना: दो 3एसी, 8 स्लीपर और 12 सेकेंड क्लास सीटिंग
२. पनवेल – छपरा – पनवेल सुपरफास्ट स्पेशल (6 ट्रिप)
05194 स्पेशल गाड़ी पनवेल से दिनांक 13.6.2021, 20.6.2021, 27.6.2021 (3 ट्रिप) को 23.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 05.30 बजे छपरा पहुंचेगी.
05193 स्पेशल गाड़ी छपरा से दिनांक 12.6.2021, 19.6.2021, 26.5.2021 (3 ट्रिप) को 15.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22.50 बजे पनवेल पहुंचेगी।
हॉल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जं, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया
संरचना: दो 3एसी, 8 स्लीपर और 12 सेकेंड क्लास सीटिंग
आरक्षण: पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 05064 और 05194 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर 3.6.2021 को शुरू होगी।
विस्तृत समय और ठहराव के लिए कृपया http://www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति है।