02287 सियालदाह बीकानेर दुरान्तो दिनांक 09 जून से प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को सियालदाह से निकलेंगी और 02288 बीकानेर सियालदाह दुरान्तो अपनी सेवा दिनांक 11 जून से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को बीकानेर से शुरू करेंगी। यह यात्री सेवाएं पूर्व में घोषित सभी संक्रमणकालीन निर्बंधोंके साथ चलाई जाएगी। आगे समयसारणी का परीपत्रक जोड़ा गया है।


