उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी 6 जोड़ी याने 12 गाड़ियोंको फिर से पटरी पर लाने की घोषणा कर दी है।
शुरू की जानेवाली गाड़ियाँ
02033/34 कानपुर नई दिल्ली कानपुर शताब्दी सप्ताह में 4 दिन, दिनांक 7 जून से
04197/98 भोपाल ग्वालियर भोपाल, सप्ताह में 5 दिन, दिनांक 7 जून से
02179/80 लखनऊ आग्रा फोर्ट लखनऊ, सप्ताह में 5 दिन, दिनांक 7 जून से
04195/96 आग्रा फोर्ट अजमेर आग्रा फोर्ट, सप्ताह में 5 दिन, दिनांक 7 जून से
01807/08 झाँसी आग्रा कैंट झाँसी प्रतिदिन, दिनांक 7 जुनसे
01911/12 ईदगाह बांदीकुई ईदगाह प्रतिदिन अनारक्षित विशेष दिनांक 07/08 जून से।
साथ मे 01911 ईदगाह बांदीकुई अनारक्षित विशेष की बदली समयसारणी भी दी गयी है।
गाड़ियोंके फेरे बढ़े
04113/14 सूबेदारगंज देहरादून सूबेदारगंज द्विसाप्ताहिक से बढ़कर त्रिसाप्ताहिक
04125/26 काठगोदाम देहरादून काठगोदाम द्विसाप्ताहिक से बढ़कर त्रिसाप्ताहिक

