हाँ, ना करते करते आखिरकार अब यह गाड़ी 01057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से दिनांक 16 जून से प्रतिदिन शुरू की जा रही है, वही वापसीमे 01058 अमृतसर से दिनांक 19 जून से प्रतिदिन चलेगी। इसके साथ ही 02047/48 कोल्हापुर निजामुद्दीन कोल्हापुर साप्ताहिक गाड़ी की शुरू होने की घोषणा की गई है।


