Uncategorised

उत्तर रेलवे ने की अपनी 19 जोड़ी गाड़ियोंको चलाने की घोषणा

उत्तर रेलवे अपनी 19 जोड़ी गाड़ियाँ निम्नलिखित तारीखोंपर शुरू करने जा रहा है।

1: 02434 निजामुद्दीन चेन्नई सेंट्रल गरीबरथ द्विसाप्ताहिक दिनांक 16 जून से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार को, वापसीमे 02433 चेन्नई सेंट्रल निजामुद्दीन गरीबरथ द्विसाप्ताहिक दिनांक 18 जून से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार को चलेगी।

2: 02056 देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी प्रतिदिन दिनांक 14 जून से, वापसीमे 02055 नई दिल्ली देहरादून जनशताब्दी प्रतिदिन दिनांक 15 जून से चलेगी।

3: 02058 उना हिमाचल नई दिल्ली जनशताब्दी प्रतिदिन दिनांक 15 जून से, वापसीमे 02057 नई दिल्ली उना हिमाचल जनशताब्दी प्रतिदिन दिनांक 14 जून से चलेगी।

4: 02402 देहरादून कोटा नंदादेवी प्रतिदिन दिनांक 14 जून से, वापसीमे 02401 कोटा देहरादून नंदादेवी प्रतिदिन दिनांक 15 जून से चलेगी।

5: 02414 निजामुद्दीन मडगाँव राजधानी द्विसाप्ताहिक दिनांक 18 जून से प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार को, वापसीमे 02413 मडगाँव निजामुद्दीन राजधानी द्विसाप्ताहिक दिनांक 20 जून से प्रत्येक रविवार, सोमवार को चलेगी।

6: 02039/40 काठगोदाम नई दिल्ली काठगोदाम प्रतिदिन शताब्दी दिनांक 14 जून से चलेगी।

7: 02264 निजामुद्दीन पुणे दुरान्तो द्विसाप्ताहिक दिनांक 14 जून से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार को, वापसीमे 02263 पुणे निजामुद्दीन दुरान्तो द्विसाप्ताहिक दिनांक 15 जून से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार को चलेगी।

8: 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा ऋषिकेश हेमकुन्त प्रतिदिन दिनांक 14 जुनसे एवं 04609 ऋषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटरा हेमकुन्त प्रतिदिन दिनांक 15 जुनसे चलेगी।

9: 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर प्रतिदिन दिनांक 14 जून से और 02456 बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन दिनांक 15 जून से चलेगी।

10: 04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर त्रिसाप्ताहिक दिनांक 15 जून से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को और 04022 जयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रिसाप्ताहिक दिनांक 16 जून से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार को चलेगी।

11: 04554 दौलतपुर चौक दिल्ली हिमाचल प्रतिदिन दिनांक 14 जून से और 04553 दिल्ली दौलतपुर चौक हिमाचल प्रतिदिन दिनांक 15 जून से चलेगी।

12: 04525/26 अम्बाला श्रीगंगानगर अम्बाला इन्टरसिटी प्रतिदिन दिनांक 14 जून से चलेगी।

13: 04053/54 नई दिल्ली अमृतसर नई दिल्ली साप्ताहिक दिनांक 17 जून से दोनोंही दिशाओंमें प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

14: 02445 नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटरा उत्तर सम्पर्क क्रान्ति प्रतिदिन दिनांक 14 जुनसे एवं 02446 श्री माता वैष्णो देवी कटरा नई दिल्ली उत्तर सम्पर्क क्रान्ति प्रतिदिन दिनांक 15 जुनसे चलेगी।

15: 04308 बरेली प्रयागराज संगम प्रतिदिन दिनांक 14 जुनसे एवं 04307 प्रयागराज संगम बरेली प्रतिदिन दिनांक 15 जुनसे चलेगी।

16: 04212 नई दिल्ली आग्रा कैंट इन्टरसिटी प्रतिदिन दिनांक 14 जुनसे एवं 04211 आग्रा कैंट नई दिल्ली इन्टरसिटी प्रतिदिन दिनांक 15 जुनसे चलेगी।

17: 04216 लखनऊ प्रयागराज संगम गंगा गोमती प्रतिदिन दिनांक 14 जुनसे एवं 04215 प्रयागराज संगम लखनऊ गंगा गोमती प्रतिदिन दिनांक 15 जुनसे चलेगी।

18: 04315/16 बरेली नई दिल्ली बरेली इन्टरसिटी प्रतिदिन दिनांक 14 जुनसे दोनोंही दिशाओंसे चलेगी।

19: 04235 वाराणसी बरेली प्रतिदिन दिनांक 14 जुनसे एवं 04236 बरेली वाराणसी प्रतिदिन दिनांक 15 जुनसे चलेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s