Uncategorised

पश्चिम रेलवे का यात्रिओंको सुखद धक्का, उधना पुणे उधना नई द्विसाप्ताहिक, इन्दौर लिंगमपल्ली 300 किलोमीटर शार्ट रूट से चलेगी और बहुत कुछ….

पश्चिम रेलवे ने एक परीपत्रक जारी किया है। पहले आप देख लीजिए फिर आगे बात करते है।

उपरोक्त पृष्ठ पर पश्चिम रेलवे की नई गाड़ी सूरत/उधना पुणे उधना/सूरत द्विसाप्ताहिक की बात की गई है। यह गाड़ी सूरत/उधना से प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को दोपहर 12:15 को निकल नन्दूरबार, अमलनेर, जलगाँव, मनमाड़ दौंड होकर बुधवार, रविवार को प्रातः 3:00 बजे पुणे को पहुचेगी। वापसीमे बुधवार, रविवार को प्रातः 5:00 बजे पुणे से निकल उसी रात 21:00 बजे उधना/सूरत पहुचेंगी।

अमलनेर, नन्दूरबार के यात्रिओंकी वर्षोँपुरानी पुणे कनेक्टिविटी यूँ पूर्ण होगी। गाड़ी उधना या सूरत से चलेगी यह अभी तय होना बाकी है, मगर उससे विशेष परेशानी की बात नही। यह गाड़ी सूरत अमरावती सूरत त्रिसाप्ताहिक के रैक से लिंक कर के चलाई जाएगी। सूरत अमरावती सूरत के प्रतिदिन चलने की आस यहाँपर स्थगित हो जाती है।

इन्दौर लिंगमपल्ली इन्दौर हमसफर साप्ताहिक को रतलाम, वडोदरा, सूरत, पनवेल, पुणे, सोलापुर, कलबुर्गी मार्ग से हटाकर उज्जैन, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशहा होकर लिंगमपल्ली चलाया जाना बेहद आश्चर्यजनक है। इन्दौर, रतलाम की सोलापुर, गुलबर्गा से सम्पर्कता कायम रखनेवाली एकमेव गाड़ी अब पारम्परिक निकटतम मार्ग से चलेगी। हालाँकि इस मार्ग से चलने में गाड़ी का रन 300 किलोमीटर से घट रहा है जिसका किरायोंमे कमी का फायदा यात्रिओंको मिलेगा।

अगली गाड़ी है, इन्दौर पूरी इन्दौर साप्ताहिक हमसफर। इस गाड़ी को मक्सी के बजाय उज्जैन होकर ले जाया जा रहा है। बधाई हो उज्जैनवासियों, आपको पूरी धाम के लिए एक और गाड़ी मिल गयी है। कहीं यह वलसाड़ पूरी वलसाड़ की पुर्तता तो नही? शून्याधारित समयसारणी में वलसाड़ पूरी वलसाड़ गाड़ी का मार्ग परिवर्तन होने जा रहा है। यह गाड़ी वलसाड़ से इटारसी तक भुसावल होकर निकलने वाली है।

अगली गाड़ी है 12959/60 दादर भुज दादर द्विसाप्ताहिक। इसे चाँदलोडिया खोडीयार के बजाय होकर साबरमती खोडीयार होकर निकाला जाएगा। इससे यात्रिओंको कोई विशेष फर्क नही पड़ेगा केवल पश्चिम रेलवे का नया दोहरीकरण मार्ग है तो परिचालन में सहूलियत रहेगी।

पश्चिम रेलवे का नया मार्ग महेसाणा – पाटण – भीलड़ी पर गाड़ियोंका परिचालन मोड़ा जा रहा है। इसमें 14803/04 भगत की कोठी अहमदाबाद भगत की कोठी साप्ताहिक को इस मार्ग से चलाया जाएगा। समय का व्यापक बदलाव हो रहा है। गाड़ी गन्तव्योंपर जल्द पहुंचेंगी। साथ ही डीसा, पालनपुर, सिद्धपुर और उंझा यह स्टापेजेस जाकर पाटण यह एक स्टापेज अस्तित्व में आ जाएगा। साथ ही गाड़ी को सुपरफास्ट का दर्जा भी दीया जाएगा।

इसी मार्ग परिवर्तन की दूसरी गाड़ी है 14806/05 बाड़मेर यशवंतपुर बाड़मेर साप्ताहिक वातानुकूलित एक्सप्रेस। डीसा, पालनपुर, सिद्धपुर और उंझा यह स्टापेजेस जाकर पाटण यह एक स्टापेज अस्तित्व में आ जाएगा। दोनों दिशाओंमें क्रमशः 40 मिनट और 2 घंटे 10 मिनट की बचत हो रही है।

तीसरी गाड़ी है 12489/90 बीकानेर दादर बीकानेर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस पालनपुर स्टापेजेस जाकर पाटण यह एक स्टापेज अस्तित्व में आ जाएगा।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s