पश्चिम रेलवे से आज और कुछ पेज मीले है, जिसमे नई गाड़ियोंके प्रस्ताव है। हम समझते है, की यह प्रस्ताव है और ज्यादा विस्तारपूर्वक या पूर्ण नही है, मगर जितना जानकारी उपलब्ध हुई है आपके सामने प्रस्तुत है।
बान्द्रा टर्मिनस बरौनी बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक हमसफर विशेष बात, निम्नलिखित पत्रक में यह गाड़ी बताया गया है कि यह गाड़ी विरार उधना के बजाय उधना जलगांव होकर क्यों चल रही है। हमारी पिछले लेख में हमने उधना जलगांव मार्ग के निम्नतम उपयोग की बात कही थी। इस मार्ग का उपयोग केवल 74% ही किया जा रहा है। समयसारणी प्रस्तावित ही है, जब गाड़ियाँ पटरी पर आएगी तब और बदलाव हो सकते है।

उधना छपरा उधना साप्ताहिक वाया जलगांव, प्रयागराज छिंवकी, वाराणसी, बलिया

निम्नलिखित उधना जलगांव खण्ड पर चलनेवाली 23 गाड़ियाँ, जिनको स्पीड अप कर के मध्य रेल के जलगांव को हैंड ओवर किया जा रहा है। इसका मतलब यह है, की इन गाड़ियोंके समय मे बहुतेरे बदलाव होने है, बस इंतजार नियमित समयसारणी का है। गाड़ियोंके नाम के आगे परे के हँडींग ओवर स्टेशन पालधी का वर्तमान समय, प्रस्तावित समय, बचत किया गया समय और कारण इस तरह दिया गया है।

