05634 गौहाटी बीकानेर 26 जून से प्रत्येक शनिवार को गौहाटी से 10:45 को निकलेगी और सोमवार को सुबह 5:50 को बीकानेर पहुचेंगी। वापसीमे 05633 बीकानेर गौहाटी दिनांक 30 जून से, बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को प्रातः 1:45 को निकल शुक्रवार प्रातः 0:35 को गौहाटी पहुचेंगी।
05632 गौहाटी बाड़मेर 01 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को गौहाटी से 10:45 को निकलेगी और शनिवार को सुबह 8:25 को बाड़मेर पहुचेंगी। वापसीमे 05631 बाड़मेर गौहाटी दिनांक 04 जुलाई से, बीकानेर से प्रत्येक रविवार को रात 23:35 को निकल मंगलवार को प्रातः 0:35 को गौहाटी पहुचेंगी।
पहले यह गाड़ियोंकी लिंक चला करती थी। मुख्य गाड़ी 15631/32 गौहाटी बाड़मेर/बीकानेर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस और लिंक 25631/32 बीकानेर मेड़ता लिंक एक्सप्रेस जो मेड़ता रोड़ जंक्शन पर मुख्य गाड़ी से अलग होकर बीकानेर के बीच चलती थी। इससे बाड़मेर और बीकानेर के दोनोंही यात्रिओंको द्विसाप्ताहिक रूपसे गौहाटी के लिए सीधी सेवा मिलती थी। रेल प्रशासन ने अपने शून्याधारित समयसारणी कार्यक्रम में लिंक एक्सप्रेस की नीति को बन्द करने का विचार पक्का किया और उसे हकीकत में ले आए। लिंक एक्सप्रेस बन्द किए जाने के पीछे। का तर्क यह था कि गाड़ियोंको अनावश्यक तरीकेसे देरी न हो, जंक्शन के रेल लाइनोंपर अनावश्यक रूपसे व्यस्तता न बढ़े। गाड़ोयोंके चल स्टॉक का यथोचित उपयोग हो। देखते है, यह प्रयोग कितना यशस्वी होता है। वैसे देशभर की कई लिंक एक्सप्रेस गाड़ियाँ इस नीति के तहत बन्द कर दी गयी है।
