रेल प्रशासन निर्बंधोके शिथिल किए जाने के बाद लगातार गाड़ियोंको यात्रिओंकी जरूरत के अनुसार बढ़ाते चले जा रहा है, इस कड़ी में आज पश्चिम रेलवे की 9 जोड़ी गाड़ियोंके फेरे बढाए जाने की सूचना दी जा रही है।
1: 02971/72 बान्द्रा भावनगर बान्द्रा विशेष दिनांक 29 जून से दोनोंही दिशाओंसे त्रिसाप्ताहिक के बजाए प्रतिदिन शुरू की जाएगी।
2: 09218 वेरावळ बान्द्रा विशेष दिनांक 28 जून से प्रतिदिन चलेगी और वापसी में 09217 बान्द्रा वेरावळ विशेष दिनांक 30 जून से प्रतिदिन चलने लगेगी
3: 02961 मुम्बई सेंट्रल इन्दौर अवन्तिका दिनांक 26 जून से और 02962 इन्दौर मुम्बई सेंट्रल अवन्तिका दिनांक 27 जून से प्रतिदिन चलेगी। यह गाड़ी अब तक त्रिसाप्ताहिक फेरोंमें चलाई जा रही थी।
4: 09202 अहमदाबाद दादर विशेष दिनांक 27 जून से और 09201 दादर अहमदाबाद विशेष दिनांक 28 जून से प्रतिदिन चलेगी। यह गाड़ी अब तक त्रिसाप्ताहिक फेरोंमें चलाई जा रही थी।
5: 02919 डॉ आंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा दिनांक 01 जुलाई से और 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा डॉ आंबेडकर नगर दिनांक 03 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी। यह गाड़ी अब तक त्रिसाप्ताहिक फेरोंमें चलाई जा रही थी।
06: 02955 मुम्बई सेंट्रल जयपुर विशेष दिनांक 26 जून से और 02956 जयपुर मुम्बई सेंट्रल विशेष दिनांक 27 जून से प्रतिदिन चलेगी। यह गाड़ी अब तक त्रिसाप्ताहिक फेरोंमें चलाई जा रही थी।
07: 02957 अहमदाबाद नई दिल्ली राजधानी विशेष दिनांक 28 जून से और 02958 नई दिल्ली अहमदाबाद राजधानी विशेष दिनांक 29 जून से प्रतिदिन चलेगी। यह गाड़ी अब तक त्रिसाप्ताहिक फेरोंमें चलाई जा रही थी।
08: 09329 इन्दौर उदयपुर सिटी विशेष दिनांक 28 जून से और 09330 उदयपुर सिटी इन्दौर विशेष दिनांक 29 जून से प्रतिदिन चलेगी। यह गाड़ी अब तक त्रिसाप्ताहिक फेरोंमें चलाई जा रही थी।
9: 02927 दादर केवड़िया विशेष दिनांक 27 जून से और 02928 केवड़िया दादर विशेष दिनांक 28 जून से प्रतिदिन चलेगी। यह गाड़ी अब तक त्रिसाप्ताहिक फेरोंमें चलाई जा रही थी।