प्रत्येक वर्ष रेलवे की टाइमटेबल कमिटी IRTTC की वार्षिक बैठक होती है, जिसमे हर एक क्षेत्रीय रेलवे अपने क्षेत्र से नई गाड़ियाँ, एक्सटेंशन, फ्रीक्वेंसी याने फेरे बढ़ाना इस तरह अलग अलग प्रस्ताव कमिटी मेंबर्स के सामने रखती है। इसके बाद सभी क्षेत्रीय रेलवे के अधिकारियों के आपसी समन्वय से, उनके क्षेत्र की क्षमता देखते हुए गाड़ियोंके बदलाव तय किए जाते है। निश्चित किए गए सभी मान्य प्रस्तावोंको रेलवे बोर्ड को सौंपा जाता है और गाड़ियोंके शुरू करने पर अंतिम मुहर लगती है।
आज आपके सामने SCR दमरे के IRTTC 2021 के प्रस्तावोंकी झलकियाँ प्रस्तुत है।
नई प्रस्तावित गाड़ियाँ
1: सिकंदराबाद अगरतला सिकंदराबाद साप्ताहिक वाया दुव्वाडा, भटनगर, गौहाटी

2: सिकंदराबाद दानापुर सिकंदराबाद साप्ताहिक वाया बल्हारशाह, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

3: तिरुपति वाराणसी तिरुपति साप्ताहिक वाया गुडूर, दुव्वाडा, खुर्दा रोड, हिजली, आद्रा, गोमोह, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

4: मच्चिलिपट्टनम वेलंकन्नी मच्चिलिपट्टनम द्विसाप्ताहिक वाया गुडूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवरूर

5: सिकंदराबाद गोरखपुर सिकंदराबाद साप्ताहिक वाया मुदखेड़, पूर्णा, अकोला, भुसावल, इटारसी, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ

6: सिकंदराबाद जम्मूतवी सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक वाया विकाराबाद, परली, पूर्णा, अकोला नरखेड़, इटारसी, बीना, निजामुद्दीन, अम्बाला, जालंधर

7: सिकंदराबाद सांतरागाछी सिकंदराबाद साप्ताहिक वाया दुव्वाडा, भद्रख

8: नरसापुर मैसूरु नरसापुर प्रतिदिन वाया गुडूर, रेनिगुंटा, जोलार्पट्टी

9: लोकमान्य तिलक टर्मिनस अकोला लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक वाया मनमाड़, परभणी, पूर्णा

10: सिकंदराबाद बेंगालुरु सिकंदराबाद त्रिसाप्ताहिक वाया गुंटकल, धर्मावरम

11: हैदराबाद गाँधीधाम हैदराबाद साप्ताहिक वाया विकाराबाद, परली, परभणी, पूर्णा, अकोला, भुसावल, सूरत, अहमदाबाद

12: सिकंदराबाद वास्को सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक वाया गुंटकल, बल्लारी, मडगाँव

13: बीदर बेलगाँव बीदर साप्ताहिक वाया कलबुर्गी, होटगी, बीजापुर, गदग, हुब्बाल्ली, लोंण्डा

14: काचेगुड़ा रामेश्वरम काचेगुड़ा साप्ताहिक वाया रेनिगुंटा, काटपाडी

15: हैदराबाद कन्याकुमारी हैदराबाद साप्ताहिक वाया गुंटूर, गुडूर, रेनिगुंटा, काटपाडी, जोलार्पट्टी, एर्नाकुलम, कोचुवेली

गाड़ियोंका मार्ग विस्तार
1: 12721/22 हैदराबाद निजामुद्दीन हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस प्रतिदिन का विस्तार जम्मूतवी तक
2: 17615/16 काचेगुड़ा मदुरै काचेगुड़ा साप्ताहिक का विस्तार मदुरै से आगे रामेश्वरम तक
3: 12762/61 करीमनगर तिरुपति करीमनगर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार करीमनगर से आगे निजामाबाद तक
4: 77695/96 नंदयाल करनूल सिटी नंदयाल डेमू सप्ताह में 6 दिन, इसका विस्तार नंदयाल से आगे गड़वाल तक
5: 22701/02 विशाखापट्टनन विजयवाड़ा विशाखापट्टनन डबलडेकर सप्ताह में 5 दिन इसका विस्तार गुंटूर तक
6: 17644/43 काकीनाड़ा पोर्ट चेंगलपट्टू काकीनाड़ा पोर्ट सिरकार एक्सप्रेस प्रतिदिन का विस्तार पुड्डुचेरी तक
7: 17225/26 विजयवाड़ा हुब्बाल्ली विजयवाड़ा प्रतिदिन अमरावती एक्सप्रेस का विस्तार वास्को तक
8: 12760/50 हैदराबाद ताम्बाराम हैदराबाद चारमीनार प्रतिदिन एक्सप्रेस का विस्तार कन्याकुमारी तक
9: 16594/93 बेंगालुरु नान्देड बेंगालुरु प्रतिदिन एक्सप्रेस का विस्तार नान्देड से आगे आदिलाबाद तक
10: 12071/72 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई जालना छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई जनशताब्दी प्रतिदिन एक्सप्रेस का विस्तार जालना से आगे हिंगोली तक
11: 57328/27 गुंटूर ढोण गुंटूर सवारी का विस्तार गुंटकल तक




गाड़ियोंके फेरोंमें वृद्धि
17037/38 सिकंदराबाद हिसार सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक से बढ़ाकर त्रिसाप्ताहिक करना
17005/06 सिकंदराबाद रक्सौल सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक से बढ़ाकर त्रिसाप्ताहिक करना
12720/19 हैदराबाद जयपुर हैदराबाद द्विसाप्ताहिक से बढ़ाकर त्रिसाप्ताहिक करना
17211/12 मच्चिलिपट्टनम यशवंतपुर मच्चिलिपट्टनम त्रिसाप्ताहिक कोण्डाविडु को प्रतिदिन करना
17002/01 सिकंदराबाद साईं नगर शिर्डी सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक से बढ़ाकर त्रिसाप्ताहिक करना
17610/9 पूर्णा पटना पूर्णा को साप्ताहिक से द्विसाप्ताहिक करना
16733/34 रामेश्वरम ओखा रामेश्वरम साप्ताहिक को द्विसाप्ताहिक करना
12765/66 तिरुपति अमरावती तिरुपति एक्सप्रेस को द्विसाप्ताहिक से बढ़ाकर त्रिसाप्ताहिक करना
77205 गुंटूर विजयवाड़ा डेमू को प्रतिदिन करना
67224 विजयवाड़ा गुंटूर मेमू को प्रतिदिन करना


मार्ग परिवर्तन
11416/15 कोल्हापुर बीदर कोल्हापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को विद्यमान लातूर, पंढरपुर, मिरज मार्ग के बजाय हुमनाबाद, कलबुर्गी, सोलापुर मार्ग से चलवाना
यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, यह समयसारणी कमिटी की मांगें, प्रस्ताव मन्जुरी के लिए रखे गए थे आगे इनका क्या हुवा, प्रस्ताव को सहमति मिली या नही, जिनको सहमति मिली क्या उनको रेल बोर्ड के पास भेजा गया है या नही यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। अभी पिछले भी प्रस्तावोपर कार्यवाही पूर्ण नही हुई है ऐसा इतिहास है। हम केवल आशा कर सकते है कि उपरोक्त प्रस्तावोंको मन्जुरी मिले और यात्रिओंको सुविधाओंके लाभ मिले।