मुम्बई पुणे के बीच छोटे स्टेशनोंके यात्रिओंके बीच बेहद लोकप्रिय ‘डेक्कन एक्सप्रेस’ विशेष श्रेणी में दिनांक 26 जून से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पुणे दोनोंही दिशाओंसे शुरू की जा रही है।
यात्रीगण से निवेदन है, गाड़ी की गति में सुधार किए जाने से समयोंमे मामूली सा परिवर्तन हुवा है, हालाँकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पुणे स्टेशन से गाड़ी के छूटने के समय मे कोई परिवर्तन नही है, अपितु गन्तव्योंपर पहुंचने के समय अब कम हो गए है और गाड़ी जल्द पहुंचने लगेगी। कृपया निमलिखित समयसारणी पर ध्यान दीजिएगा।
