यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, 12 जोड़ी याने 24 गाड़ियाँ त्यौहार विशेष श्रेणी में अगस्त माह के अंत तक चलाई जानी है। इन गाड़ियोंकी किराया दर नियमित विशेष गाड़ियोंके किराया दर से 1.3 गुना ज्यादा होंगे। इसके साथ ही दूरी का प्रतिबंध भी रहेगा। मतलब कम अंतर की यात्रा के लिए भी किराया ज्यादा ही देना होगा।
निम्नलिखित सूची में गाड़ियोंके परिचालन के दिनोंकी सूचना दी गयी है।


09424/23 गाँधीधाम तिरुनेलवेली गाँधीधाम फेस्टिवल विशेष वाया कोंकण रेलवे का मॉनसून टाइमटेबल। यह टाइमटेबल 31/10/2021 तक लागू रहेगा।


09017/18 बान्द्रा हरिद्वार बान्द्रा फेस्टिवल स्पेशल की डिब्बा संरचना में बदलाव किया जा रहा है। 07/08 जुलाई से इस गाड़ी में 10 की जगह 9 स्लिपर क्लास के डिब्बे रहेंगे।
