1: 15231/32 बरौनी गोंदिया के बीच चलनेवाली प्रतिदिन एक्सप्रेस को नए सुधारित समयसारणी के साथ विशेष श्रेणी में शुरू किया जा रहा है। 05231 बरौनी से दिनांक 27 जून से प्रतिदिन गोंदिया के लिए रवाना होगी और वापसीमे 05232 गोंदिया से दिनांक 28 जून से प्रतिदिन बरौनी के लिए निकलेंगी। कृपया बदली हुई समयसारणी पर ध्यान दे।


2: 18213/14 दुर्ग अजमेर के बीच चलनेवाली साप्ताहिक एक्सप्रेस 08213/14 क्रमांक से विशेष श्रेणी में चलाई जाएगी। 08213 दुर्ग से दिनांक 04 जुलाई से प्रत्येक रविवार को अजमेर के लिए रवाना होगी वापसीमे 08214 दिनांक 05 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को अजमेर से चलेगी।
यह गाड़ी दुर्ग से गुना क्षेत्र को जोड़ने वाली दो साप्ताहिक गाड़ियोंमे से एक गाड़ी है। महाराष्ट्र के नागपुर, भंडारा, तुमसर, गोंदिया क्षेत्र से भी गुना जाने के लिए कई यात्री दुर्ग से इन गाड़ियोंमे सवार होते है। यात्रिओंकी SECR के अधिकारियों से हमेशा की मांग है, इन गाड़ियोंको नागपुर या गोंदिया तक विस्तारित कर फेरे बढ़ा दिए जाते है तो यात्रिओंकी काफी सुविधा होगी।

उपरोक्त गाड़ियाँ संक्रमणकालीन निर्बंधोके साथ चलाई जा रही है। यात्रीगण ज्ञात रहै, इन गाड़ियोंमे अपनी यात्रा केवल अग्रिम आरक्षण के टिकट ले कर ही की जा सकती है।