पु म रेल ECR ने अपने क्षेत्र से 27 जोड़ी त्यौहार विशेष गाड़ियोंकी सीमित अवधि के लिए चलाने की घोषणा की है। यह गाड़ियाँ सम्पूर्ण आरक्षित एवं विशेष किराया श्रेणी, निर्बन्धित दूरी के साथ चलाई जाएगी। यात्रीगण इन गाड़ियोंके समयसारणी के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट/ ऍप http://www.enquiry.indianrail.gov.in और आरक्षण के लिए http://www.irctc.co.in पर देख सकते है।

