मध्य रेलवे ने 25 जोड़ी याने 50 गाड़ियोंके शुरू करने के तारीखोंकी सूचना आज जारी कर दी।आइए देखते है, कौनसी गाड़ियाँ है, और कब से शुरू होने जा रही है।
01027 दादर पंढरपुर त्रिसाप्ताहिक दिनांक 28 जून से प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार एवं रविवार को दादर से एवं 01028 पंढरपुर दादर त्रिसाप्ताहिक दिनांक 29 जून से प्रत्येक मंगलवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी यह गाड़ी वाया पुणे, दौंड जंक्शन, कुरडुवाडी मार्ग से चलती है।
01041/42 दादर साईं नगर शिरडी दादर वाया पुणे, दौंड कॉर्ड सप्ताह में 4 दिन, 01041 दादर से दिनांक 01 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को और 01042 साईं नगर शिर्डी से दिनांक 02 जुलाई से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।
01131/32 दादर साईं नगर शिरडी दादर वाया कल्याण, मनमाड़ त्रिसाप्ताहिक 01131 दादर से दिनांक 03 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, एवं शनिवार को और 01132 साईं नगर शिर्डी से दिनांक 04 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, एवं रविवार को चलेगी।
02147/48 दादर साईं नगर शिरडी दादर वाया कल्याण, मनमाड़ साप्ताहिक जिसमे 02147 दिनांक 02 जुलाई दादर से प्रत्येक शुक्रवार और 02148 दिनांक 03 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को साईं नगर शिर्डी से चलेगी।
01137/38 नागपुर अहमदाबाद नागपुर प्रेरणा साप्ताहिक विशेष, 01137 नागपुर से दिनांक 07 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को और 01138 अहमदाबाद से दिनांक 08 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को चलना शुरू कर देगी।
01403/04 कोल्हापुर नागपुर कोल्हापुर द्विसाप्ताहिक वाया अकोला, पूर्णा, परली, लातूर, कुरडुवाडी, पंढरपुर, मिरज होकर चलेगी। 01403 कोल्हापुर से दिनांक 03 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी और 01404 नागपुर से दिनांक 02 जुलाई से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को रवाना होगी।
02015/16 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई पुणे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई इंद्रायणी प्रतिदिन दिनांक 01 जुलाई से दोनोंही दिशाओंसे चलना शुरू हो जाएगी।
02035/36 पुणे नागपुर पुणे त्रिसाप्ताहिक, 02035 पुणे से 04 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को निकलेगी, वहीं 02036 नागपुर से दिनांक 03 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को पुणे के लिए रवाना होगी।
02041/42 पुणे नागपुर पुणे साप्ताहिक जिसमे 02041 पुणे से दिनांक 01 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार एवं 02042 नागपुर से दिनांक 02 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
02239/40 पुणे अजनी पुणे साप्ताहिक विशेष 02239 पुणे से दिनांक 03 जुलाई से प्रत्येक शनिवार एवं 02240 अजनी से दिनांक 04 जुलाई से प्रत्येक रविवार को चलेगी।
02207/08 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई लातूर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सप्ताह में 4 दिन, 02207 दिनांक 01 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को मुम्बई से चलेगी और वापसीमे 02208 दिनांक 02 जुलाई लातूर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को चलेगी।
02043/44 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई बीदर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई त्रिसाप्ताहिक 02043 मुम्बई से दिनांक 02 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार को चलेगी, वहीं 02044 बीदर से दिनांक 03 जुलाई से प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं रविवार को चलेगी।
02111/12 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई अमरावती छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई प्रतिदिन अमरावती से दिनांक 01 जुलाई और मुम्बई से 02 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
02113/14 पुणे नागपुर पुणे गरीबरथ त्रिसाप्ताहिक दिनांक 03 जुलाई से पुणे से प्रत्येक बुधवार, शनिवार, सोमवार को और 02114 गरीबरथ नागपुर से दिनांक 02 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।
02115/16 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सोलापुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सिध्देश्वर प्रतिदिन दिनांक 01 जुलाई से दोनोंही दिशाओंसे चल पड़ेगी।
02117/18 पुणे अमरावती पुणे साप्ताहिक जिसमे 02117 पुणे से दिनांक 07 से प्रत्येक बुधवार एवं 02118 अमरावती से दिनांक 08 से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
02223/24 पुणे अजनी पुणे हमसफर साप्ताहिक, 02223 पुणे से दिनांक 10 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को और 02224 अजनी से दिनांक 06 जुलाई से मंगलवार को निकलेगी।
02153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हबीबगंज साप्ताहिक दिनांक 01 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार एवं 02154 हबीबगंज लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक दिनांक 02 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
01223 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एर्नाकुलम द्विसाप्ताहिक दिनांक 01 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, शनिवार एवं 01224 एर्नाकुलम लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक दिनांक 04 जुलाई से प्रत्येक बुधवार, रविवार को चलेगी।
02298 पुणे अहमदाबाद त्रिसाप्ताहिक दुरान्तो दिनांक 01 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार को और 02297 अहमदाबाद पुणे त्रिसाप्ताहिक दुरान्तो दिनांक 02 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को निकलेगी।
01311/12 सोलापुर हसन सोलापुर प्रतिदिन दिनांक 01 जुलाई को सोलापुर से एवं 02 जुलाई को हसन से प्रतिदिन चलना शुरू होगी।
01141/42 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई आदिलाबाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई प्रतिदिन दिनांक 01 जुलाई को मुम्बई से एवं 02 जुलाई को आदिलाबाद से प्रतिदिन चलना शुरू होगी।
02169/70 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई नागपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सेवाग्राम प्रतिदिन दिनांक 01 जुलाई को नागपुर से एवं 02 जुलाई को मुम्बई से प्रतिदिन चलना शुरू होगी।
02119/20 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई करमाळी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई द्विसाप्ताहिक दिनांक 01 जुलाई से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को दोनोंही दिशाओंसे चलेगी।
01251 पुणे काजीपेट साप्ताहिक दिनांक 09 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार एवं 01252 काजीपेट पुणे साप्ताहिक दिनांक 11 जुलाई से प्रत्येक रविवार को चलेगी।