विशेष गाड़ियाँ
1: 02523 सांतरागाछी तिरुपति साप्ताहिक दिनांक 04 जुलाई से प्रत्येक रविवार को चलेगी
2: 02524 तिरुपति सांतरागाछी साप्ताहिक दिनांक 05 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
3: 02543 हावड़ा एम जी आर चेन्नई सेंट्रल कोरोमण्डल प्रतिदिन विशेष दिनांक 03 जुलाई से चलेगी।
4: 02544 एम जी आर चेन्नई सेंट्रल हावड़ा कोरोमण्डल विशेष दिनांक 04 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।
5: 02527 हावडा सत्य साईं प्रशान्ति निलायम साप्ताहिक दिनांक 07 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
6: 02528 सत्य साईं प्रशान्ति निलायम हावडा साप्ताहिक दिनांक 09 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
7: 08415 भुबनेश्वर कृष्णराजापुरम एकल फेरा दिनांक 30 जून बुधवार को चलेगी।
8: 08416 कृष्णराजापुरम भुवनेश्वर एकल फेरा दिनांक 01 जुलाई गुरुवार को चलेगी।
9: 08575 भुबनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एकल फेरा दिनांक 30 जून बुधवार को चलेगी।
10: 08576 लोकमान्य तिलक टर्मिनस भुवनेश्वर एकल फेरा दिनांक 02 जुलाई शुक्रवार को चलेगी।

निम्नलिखित 10 गाड़ियोंको फिरसे शुरू किया जा रहा है।

8 साप्ताहिक गाड़ियाँ सीमित अवधिके लिए चलाई जा रही है।
