02953 मुम्बई सेंट्रल हज़रत निजामुद्दीन अगस्त क्रान्ति राजधानी दिनांक 03 जुलाई से प्रतिदिन चलना शुरू हो जाएगी। वापसीमे 02954 हज़रत निजामुद्दीन मुम्बई सेंट्रल अगस्त क्रांन्ति राजधानी दिनांक 04 जुलाई से चलना शुरू करेगी। यह गाड़ियाँ आगे सूचना मिलने तक चलती रहेगी।


यह गाड़ियाँ सम्पूर्ण आरक्षण व्यवस्थान्तर्गत चलेगी और “फ्लेक्सी फेयर सिस्टम” के तहत चकेगी। इसका मतलब यात्रिओंकी मांग अनुसार और जगह जैसे जैसे बुक होते चलेगी वैसे ही किराया बढ़ते चला जाएगा। खैर राजधानी गाड़ियोंमे यह पद्धति पहलेसे ही लागू है। लोकप्रिय सेवाओंको नियमित करने में पश्चिम रेलवे फिर से खरी उतरी है। जल्द ही इन गाड़ियोंके आरक्षण खोले जाएंगे और समयसारणी भी घोषित हो जाएगी।