07014 हैदराबाद हड़पसर (पुणे) त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 07 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को हैदराबाद से शुरू होने जा रही है और वापसीमे 07013 हड़पसर (पुणे) हैदराबाद त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 09 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को हड़पसर से चलेगी। गौरतलब यह है, बहुप्रतीक्षित हड़पसर टर्मिनल से इस गाड़ी का परिचालन बताया गया है।
नागपुर से चलनेवाली त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस और गरीबरथ का भी हड़पसर से परिचालित होने का प्रस्ताव शून्याधारित समयसारणी में दिया गया था।
