Uncategorised

उत्तर पश्चिम रेलवे NWR की राजस्थान कनेक्टिविटी रिचार्ज हो रही है।

रेलगाड़ियाँ हम भारतीयों के जीवन का अभिन्न अंग है, यह रुक जाती है तो मानो हमारा जीवन भी रुक सा जाता है और चल पड़ती है तो मन मानो किसी उत्सवों जैसा खिल जाता है। हाँ यह बात भले ही कोई कहीं नही जाता हो मगर सबको अपने गाँव, शहर से चलने वाली गाड़ियाँ चाहिए ही चाहिए।

यह सूची है, जो गाड़ियाँ चलनेवाली है।

1: 09703/04 सीकर लोहारु सीकर प्रतिदिन दिनांक 06 जुलाई से चलेगी

2: 09723/24 फूलेरा रेवाड़ी फूलेरा प्रतिदिन दिनांक 05 जुलाई से चलेगी

3: 09728 रेवाड़ी सीकर प्रतिदिन दिनांक 05 जुलाई से और 09727 सीकर रेवाड़ी दिनांक 06 जुलाई से चल पड़ेगी।

4: 09733/34 जयपुर मारवाड़ जंक्शन जयपुर प्रतिदिन दिनांक 05 जुलाई से चलेगी

5: 09735 फूलेरा रेवाड़ी प्रतिदिन दिनांक 05 जुलाई से और 09736 रेवाड़ी फूलेरा दिनांक 07 जुलाई से चल पड़ेगी।

6: 02985 जयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर प्रतिदिन दिनांक 05 जुलाई से चलेगी

7: 02464 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक दिनांक 08 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को और 02463 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर दिनांक 07 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी

8: 04809/10 जैसलमेर जोधपुर जैसलमेर प्रतिदिन दिनांक 05 जुलाई से चलेगी

9: 04823 जोधपुर रेवाड़ी प्रतिदिन दिनांक 05 जुलाई से और 04824 रेवाड़ी जोधपुर दिनांक 07 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी

10: 04835 हिसार रेवाड़ी प्रतिदिन दिनांक 05 जुलाई से और 04836 रेवाड़ी हिसार दिनांक 07 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी

11: 04834/33 हिसार जयपुर हिसार प्रतिदिन दिनांक 06 जुलाई से चलेगी

12: 04801 जोधपुर इन्दौर प्रतिदिन दिनांक 05 जुलाई से चलेगी और 04802 इन्दौर जोधपुर प्रतिदिन दिनांक 06 जुलाई से चलेगी

13: 02483 जोधपुर गाँधीधाम त्रिसाप्ताहिक दिनांक 05 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को चलेगी और 02484 गांधीधाम जोधपुर त्रिसाप्ताहिक दिनांक 06 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को चलेगी

14: 02439 नान्देड श्रीगंगानगर साप्ताहिक दिनांक 11 जुलाई से प्रत्येक रविवार को चलेगी और 02440 श्रीगंगानगर नान्देड साप्ताहिक दिनांक 09 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी

15: 04811/12 सीकर दिल्ली सराय रोहिल्ला सीकर द्विसाप्ताहिक दिनांक 07 जुलाई से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दोनोंही दिशाओंसे चलेगी

16: 04739 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर द्विसाप्ताहिक दिनांक 09 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी और 04740 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर द्विसाप्ताहिक दिनांक 06 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार और शनिवारको चलेगी

17: 04753/54 बठिंडा श्रीगंगानगर बठिंडा प्रतिदिन दिनांक 05 जुलाई से चलेगी

18: 04755 बठिंडा श्रीगंगानगर प्रतिदिन दिनांक 06 जुलाई से चलेगी और 04756 श्रीगंगानगर बठिंडा दिनांक 05 से प्रतिदिन चल पड़ेगी।

फेरे बढाए गए

09666 उदयपुर सिटी खजुराहो दिनांक 05 जुलाई से और 09665 खजुराहो उदयपुर सिटी दिनांक 07 जुलाई से प्रतिदिन चलने लगेगी।

उक्त सभी गाड़ियोंकी समयसारणी, आरक्षण के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट/ऍप http://www.irctc.co.in पर लॉग इन कीजिए।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s