02160 जबलपुर नागपुर प्रतिदिन विशेष दिनांक 02 जुलाई से शुरू हो रही है। वापसीमे 02159 नागपुर जबलपुर प्रतिदिन विशेष दिनांक 03 जुलाई से चलना शुरू करेगी। यात्रीगण को ज्ञात होगा 12160/59 यह गाड़ी जबलपुर अमरावती चलती थी जिसे शून्याधारित समयसारणी में जबलपुर नागपुर किया गया है।
02290/89 रीवा जबलपुर रीवा हाईकोर्ट इन्टरसिटी प्रतिदिन, दोनोंही दिशाओंसे 02 जुलाई से चल पड़ेगी।
01265 जबलपुर अंबिकापुर प्रतिदिन विशेष दिनांक 02 जुलाई से शुरू हो रही है। वापसीमे 01266 अंबिकापुर जबलपुर प्रतिदिन विशेष दिनांक 03 जुलाई से चलना शुरू करेगी।
02152 हबीबगंज पुणे वातानुकूलित साप्ताहिक दिनांक 03 जुलाई से प्रत्येक शनिवार और 02151 पुणे हबीबगंज वातानुकूलित साप्ताहिक दिनांक 04 जुलाई से प्रत्येक रविवार को चलेगी।

इन सभी गाड़ियोंकी समयसारणी के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट और ऍप http://www.indianrail.gov.in और टिकट बुकिंग के लिए http://www.irctc.co.in पर जाए। यह सभी गाड़ियाँ पूर्णतयाः आरक्षित श्रेणी में चलाई जाएगी।