Uncategorised

दक्षिण मध्य रेल SCR ने अपनी 66 सवारी गाड़ियाँ मेमू/डेमू में चलाने हेतु प्रस्तावित की है। नान्देड मण्डल के आकोट से भी मेमू चल पड़ेगी।

इस 66 गाड़ियोंकी सूची में 16 गाड़ियाँ जो की पहले सवारी गाड़ियाँ थी, शून्याधारित समयसारणी के अनुसार एक्सप्रेस श्रेणी में बदले जाने का प्रस्ताव है। बाकी अलग अलग मण्डलोंमें 50 सवारी गाड़ियोंके पुराने ICF रैक बदलकर डेमू/मेमू रैक सवारी श्रेणी में चलाए जाएंगे। विशेष उल्लेखनीय बात यह है, वर्ष 2017 से बन्द पड़ा आकोट स्टेशन भी फिर से गाड़ी देख सकेगा। अकोला तक आनेवाली एक जोड़ी सवारी गाड़ी को आकोट तक विस्तारित किया जाने का प्रस्ताव है।

सिकंदराबाद मण्डल की सवारी गाड़ियाँ जो एक्सप्रेस में बदली जाएगी।

57121 काजीपेट बल्हारशाह रामगिरी सवारी, काजीपेट सिरपुर कागज़ नगर एक्सप्रेस मेमू बनेगी।

57123 भद्राचलम सिरपुर कागज़ नगर सिंगारेनी सवारी, भद्राचलम सिरपुर कागज़ नगर एक्सप्रेस मेमू बनेगी।

57124 बल्हारशाह भद्राचलम सिंगारेनी सवारी, सिरपुर कागज़ नगर भद्राचलम एक्सप्रेस मेमू बनेगी।

57547/48 हैदराबाद पूर्णा हैदराबाद सवारी गाड़ी, हैदराबाद पूर्णा हैदराबाद एक्सप्रेस बनकर चलेगी। इसमें वही नियमित रैक रहेगा।

विजयवाड़ा मण्डल की सवारी गाड़ियाँ जो एक्सप्रेस में बदली जाएगी।

67298/97 विजयवाड़ा गुडूर विजयवाड़ा मेमू को मेमू एक्सप्रेस में चलाया जाएगा।

67242/41 विजयवाड़ा काकीनाडा पोर्ट विजयवाड़ा मेमू सवारी को, मेमू एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा

67244/43 विशाखापट्टनन काकीनाडा पोर्ट विशाखापट्टनन मेमू सवारी को, मेमू एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा।

57382/81 नरसापुर गुण्टूर नरसापुर सवारी गाड़ी को डेमू एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा।

57327/28 ढोंण गुण्टूर ढोंण सवारी गाड़ी को डेमू एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा।

सिकंदराबाद मण्डल की सवारी गाड़ियाँ।

57122 सीरपुर कागज़ नगर काजिपेट रामगिरी सवारी अब मेमू रैक से चलेगी

57659 सोलापुर फलकनुमा सवारी अब वाड़ी से काचेगुड़ा मेमू रहेगी

57660 फलकनुमा कलबुर्गी सवारी अब काचेगुड़ा वाड़ी मेमू रहेगी।

67269/70 काजिपेट डोरणाकल काजिपेट पुश-पुल सवारी गाड़ी अब मेमू बनकर चलेगी।

67271/72 डोरणाकल विजयवाड़ा डोरणाकल पुश-पुल सवारी गाड़ी अब मेमू बनकर चलेगी।

67265/66 वरंगल सिकंदराबाद वरंगल मेमू यथावत मेमू ही रहेगी।

67249/50 चित्तापूर सिकंदराबाद चित्तापूर सवारी मेमू कलबुर्गी सिकंदराबाद कलबुर्गी ऐसे चलेगी।

विजयवाड़ा मण्डल की सवारी गाड़ियाँ।

विजयवाड़ा मण्डल की 67299/300 राजमुंद्री विजयवाड़ा राजमुंद्री मेमू सवारी और 77215/16 विजयवाड़ा मच्चिलिपट्टनम विजयवाड़ा डेमू सवारी यथावत चलेगी।

नान्देड मण्डल की सवारी गाड़ियोंमे बदलाव, एक जोड़ी डेमू आकोट से चलाने का प्रस्ताव।

57582 पूर्णा अकोला सवारी को पूर्णा से अकोला के आगे आकोट तक डेमू रैक में तब्दील करके विस्तारित किया जाएगा। वापसीमे 57539 अकोला परली वैजनाथ सवारी को आकोट से पूर्णा तक ही चलाया जाएगा।

57554 आदिलाबाद परली वैजनाथ सवारी गाड़ी को डेमू रैक से चलाया जाएगा।

57551 पूर्णा आदिलाबाद सवारी को परली वैजनाथ से आदिलाबाद के बीच डेमू रैक से संचालित किया जाएगा।

57541/42 नागरसोल हुजूर साहिब नान्देड नागरसोल सवारी गाड़ी को बदले समयोनुसार डेमू रैक से चलाया जाएगा

गुण्टूर मण्डल की गाड़ियाँ

57317/20 गुण्टूर मचेरला गुण्टूर सवारी गाड़ी अब मेमू रैक से चलेगी

67213/14 मचेरला विजयवाड़ा/गुण्टूर मचेरला सवारी मेमू को अब केवल मचेरला विजयवाड़ा के बीच ही चलाया जाएगा।

77221/22 विजयवाड़ा गुण्टूर/ गुण्टूर रेपाले सवारी डेमू बदले हुए समयोनुसार चलेगी।

77223/29 रेपाले गुण्टूर सवारी गाड़ियाँ और 77224 गुण्टूर रेपाले, 77230 गुण्टूर विजयवाड़ा डेमू

हैदराबाद मण्डल

8 जोड़ी गाड़ियाँ डेमू/मेमू सूचित की गई है।

गुंटकल मण्डल

77407/08 गुंटकल रायचुर गुंटकल सवारी, 57475/76 तिरुपति गुंटकल तिरुपति सवारी, 57274/73 रायचुर हुब्बाल्ली रायचूर सवारी, 57401/02/03/04 तिरुपति काटपाडी तिरुपति दो जोड़ी सवारी गाड़ियाँ यह सारी डेमू रैक में तब्दील की जाएगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s