Uncategorised

दक्षिण रेलवे SR की पुणे एर्नाकुलम, लोकमान्य तिलक टर्मिनस कोचुवेली और 3 जोड़ी गाड़ियाँ

01150 पुणे एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष वाया कोंकण रेलवे दिनांक 11 जुलाई से प्रत्येक रविवार को चलेगी वापसी में 01149 एर्नाकुलम पुणे साप्ताहिक दिनांक 13 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

01213 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कोचुवेली द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 03 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को शुरू होगी। वापसीमे 01214 कोचुवेली लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 05 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को चलेगी।

04696 अमृतसर कोचुवेली साप्ताहिक विशेष दिनांक 11 जुलाई से प्रत्येक रविवार को चलेगी और वापसीमे 04695 कोचुवेली अमृतसर साप्ताहिक विशेष दिनांक 14 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

04560 चंडीगढ़ कोचुवेली द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 07 जुलाई से प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। वापसीमे 04559 कोचुवेली चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 10 जुलाई से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।

06317 कन्याकुमारी श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष दिनांक 09 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। वापसीमे 06318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष दिनांक 12 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

इससे पहले इस गाड़ी की सूचना में समयसारणी अधूरी, कन्याकुमारी से जालंधर के बीच की ही प्राप्त हुई थी और हमने वादा किया था, जब भी उपलब्ध होगी, हम उसे फिर से प्रकाशित करेंगे। अतः आज यह पूर्ण समयसारणी आपके लिए ले आए है।

यात्रीगण ज्ञात रहे, यह सभी गाड़ियाँ पूर्णतयः आरक्षित है। जो गाड़ियाँ कोंकण रेलवे मार्ग से चल रही है, उनके मॉनसून और नॉन मॉनसून टाइमटेबल अलग अलग है। मॉनसून समयसारणी की अवधि 31 अक्टूबर 2021 तक रहेगी। उसके पश्चात 01 नवम्बर से नॉन मॉनसून समयसारणी लागू रहेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s