Uncategorised

दक्षिण पश्चिम रेल SWR की समय-सारणी समिती IRTTC बैठक के कुछ अंश और चर्चा

यूँ तो यह बैठक के अंश या चर्चा आम यात्रिओंके लिए कोई खास महत्व या फलदायी नही होती मगर रेल फैन, यात्री संगठन इसके बड़े लालायित रहते है, क्योंकी इस समिति की चर्चा के अंशों से ही वह समझ पाते है की उनके मांगों की दिशा क्या रहनी चाहिए। खैर, SWR क्षेत्र ने IRTTC की बैठक में क्या मांगे की और उसका क्या हश्र हुवा यह जानते है। हाँ, यह सारे कागज़ात सोशल मिडियापर उपलब्ध है और http://www.railtracker से उधृत किए गए है ऐसा वॉटर मार्क उसपर डला है।

प्रस्तावित नई गाड़ियाँ और विस्तार

सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से हावडा के बीच सप्ताह में 5 दिन

यह गाड़ी चलाने के लिए सहमति मिल चुकी है, केवल इनरूट क्षेत्रोंके स्टापेजेस तय किए जाने बाकी है।

22685/85 यशवंतपुर चंडीगढ़ यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक गाड़ी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक विस्तार देना।

प्रस्ताव उत्तर रेलवे में विचाराधीन

सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से देहरादून के बीच नई साप्ताहिक गाड़ी

गाड़ी का प्रस्ताव ख़ारिज हो चुका है। दरअसल swr इसे मिरज, खण्डवा मार्ग से चलवाना चाहता है और मध्य रेलवे उसे मना करते हुए मिरज, कुरडुवाडी, लातूर, परली, अकोला का मार्ग बता रहा है, जिसमे swr ने असमर्थता जताई। जिसके प्रमुख कारण है, यह एकहरा मार्ग है, दो बार लोको रिवर्सल रहेगा और काफी लम्बा अन्तर पड़ेगा। प्रस्ताव रद्द का मुख्य कारण रूट की असहमति है।

17309/10 वास्को यशवंतपुर वास्को द्विसाप्ताहिक को प्रतिदिन चलाना।

प्रस्ताव मान्य, चूँकि संक्रमण काल के बाद यह गाड़ी 07339/40 यशवंतपुर वास्को के बीच प्रतिदिन चल रही है

मैसूरु मंडुवाडीह मैसूरु वाया हुब्बाल्ली, विजयपुरा, होटगी के बीच नई प्रतिदिन एक्सप्रेस गाड़ी

तत्वतः मंजूरी मिली है, बशर्ते 16229/30 मैसूरु वाराणसी मैसूरु और 1723/24 हुब्बाल्ली वाराणसी हुब्बाल्ली दोनों गाड़ियोंका एकीकरण और दावणगेरे, हुब्बाल्ली, गदग, होटगी यह मार्ग हो। swr का प्रस्तावित मार्ग चिकजाजुर, बल्लारी, गुंटकल, वाड़ी ऐसा था। देखते है, क्या सहमति होती है।

56224/23 अरसीकेरे बेंगलुरु अरसीकेरे सवारी गाड़ी का चेन्नपटना तक विस्तार

17303/04 हुब्बाल्ली गंगावती हुब्बाल्ली एक्सप्रेस को गंगावती से आगे करातगी तक विस्तार, 56927/28 हुब्बाल्ली गंगावती हुब्बाल्ली सवारी को गंगावती से आगे करातगी तक विस्तार, 56909/10 यशवंतपुर होसपेटे यशवंतपुर सवारी को होसपेटे से आगे करातगी तक विस्तार और उसे एक्सप्रेस में रूपांतरित करना। यह सारे प्रस्ताव सहमत।

71303/04 सोलापुर गदग सोलापुर डेमू को होसपेटे तक विस्तारित करना, जिसे मंजूरी मिल गयी है।

16579/80 यशवंतपुर शिवमोग्गा टाउन यशवंतपुर त्रिसाप्ताहिक गाड़ी को प्रतिदिन करना

16575/76 जो फ़िलहाल 06539/40 यशवंतपुर मंगालुरु जंक्शन यशवंतपुर त्रिसाप्ताहिक को सप्ताह में 4 दिन विस्टाडोम कोच के साथ चलाना।

16532/31 बेंगलुरु अजमेर बेंगलुरु साप्ताहिक, 16534/33 बेंगलुरु जोधपुर बेंगलुरु साप्ताहिक इन गाड़ियोंको बेंगलुरु की जगह यशवंतपुर से अजमेर और जोधपुर के बीच चलवाना।

कुछ अन्य प्रस्ताव भी है, जो रेल बोर्ड में मान्य नही किए गए, जिन्हें यहाँपर नही लिया गया है।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s