यूँ तो यह बैठक के अंश या चर्चा आम यात्रिओंके लिए कोई खास महत्व या फलदायी नही होती मगर रेल फैन, यात्री संगठन इसके बड़े लालायित रहते है, क्योंकी इस समिति की चर्चा के अंशों से ही वह समझ पाते है की उनके मांगों की दिशा क्या रहनी चाहिए। खैर, SWR क्षेत्र ने IRTTC की बैठक में क्या मांगे की और उसका क्या हश्र हुवा यह जानते है। हाँ, यह सारे कागज़ात सोशल मिडियापर उपलब्ध है और http://www.railtracker से उधृत किए गए है ऐसा वॉटर मार्क उसपर डला है।
प्रस्तावित नई गाड़ियाँ और विस्तार
सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से हावडा के बीच सप्ताह में 5 दिन

22685/85 यशवंतपुर चंडीगढ़ यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक गाड़ी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक विस्तार देना।

सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से देहरादून के बीच नई साप्ताहिक गाड़ी

17309/10 वास्को यशवंतपुर वास्को द्विसाप्ताहिक को प्रतिदिन चलाना।

मैसूरु मंडुवाडीह मैसूरु वाया हुब्बाल्ली, विजयपुरा, होटगी के बीच नई प्रतिदिन एक्सप्रेस गाड़ी

56224/23 अरसीकेरे बेंगलुरु अरसीकेरे सवारी गाड़ी का चेन्नपटना तक विस्तार

17303/04 हुब्बाल्ली गंगावती हुब्बाल्ली एक्सप्रेस को गंगावती से आगे करातगी तक विस्तार, 56927/28 हुब्बाल्ली गंगावती हुब्बाल्ली सवारी को गंगावती से आगे करातगी तक विस्तार, 56909/10 यशवंतपुर होसपेटे यशवंतपुर सवारी को होसपेटे से आगे करातगी तक विस्तार और उसे एक्सप्रेस में रूपांतरित करना। यह सारे प्रस्ताव सहमत।
71303/04 सोलापुर गदग सोलापुर डेमू को होसपेटे तक विस्तारित करना, जिसे मंजूरी मिल गयी है।

16579/80 यशवंतपुर शिवमोग्गा टाउन यशवंतपुर त्रिसाप्ताहिक गाड़ी को प्रतिदिन करना

16575/76 जो फ़िलहाल 06539/40 यशवंतपुर मंगालुरु जंक्शन यशवंतपुर त्रिसाप्ताहिक को सप्ताह में 4 दिन विस्टाडोम कोच के साथ चलाना।

16532/31 बेंगलुरु अजमेर बेंगलुरु साप्ताहिक, 16534/33 बेंगलुरु जोधपुर बेंगलुरु साप्ताहिक इन गाड़ियोंको बेंगलुरु की जगह यशवंतपुर से अजमेर और जोधपुर के बीच चलवाना।

कुछ अन्य प्रस्ताव भी है, जो रेल बोर्ड में मान्य नही किए गए, जिन्हें यहाँपर नही लिया गया है।