Uncategorised

जलगाँव – भुसावल 3री रेल लाइन का तकनीकी कार्य 16-17 जुलाई को, 30 गाड़ियाँ रहेंगी रद्द।

जलगाँव – भुसावल के बीच तीसरी रेल लाइनका काम आखरी स्तर में आ गया है। जलगाँव यार्ड का रिमॉडलिंग का काम दिनांक 16-17 जुलाई को किया जाना है। वैसे तो यह कार्य पूरे 47 दिनोंका है, मगर 16 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से 17 जुलाई की रात 20:00 बजे तक कुल 34 घंटे का प्रतिबंधित क्षेत्र बनाकर यह काम सम्पन्न किया जाएगा। इस 34 घंटे के दौरान जलगाँव स्टेशनपर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते सभी गाड़ियाँ 30 kmph गति निर्बंध से निकलेगी। भुसावल – मनमाड़ के बीच मेल/एक्सप्रेस के रेल ट्रैक में कोई बदलाव नही। भुसावल -सूरत की टैफिक तीसरी लाइनसे चलाई जाएगी, वही सूरत – भुसावल ट्रैफिक नियमित मार्ग से ही चलेगी।

इस दौरान 30 लम्बी दूरी की मेल/एक्सप्रेस गाड़ीयाँ, 6 कम दूरी की गाड़ियाँ और 10 पार्सल गाड़ियाँ रद्द की जा रही है। आइए सूची देखते है। सभी गाड़ियोंके परिचालन दिन उनके स्टार्टिंग स्टेशन से है।

मेल/एक्सप्रेस रद्द

01221 मुम्बई हज़रत निजामुद्दीन राजधानी दिनांक 16 जुलाई की मुम्बई से नही चलेगी।

01222 हज़रत निजामुद्दीन मुम्बई राजधानी दिनांक 17 जुलाई को निजामुद्दीन से नही निकलेगी।

02170 नागपुर मुम्बई सेवाग्राम दिनांक 16 जुलाई की नागपुर से नही चलेगी।

02169 मुम्बई नागपुर सेवाग्राम दिनांक 17 जुलाई की मुम्बई से नही चलेगी।

02224 अजनी पुणे विशेष दिनांक 14 जुलाई की अजनी से नही चलेगी।

02223 पुणे अजनी विशेष दिनांक 16 जुलाई की पुणे से नही चलेगी।

02117 पुणे अमरावती विशेष दिनांक 15 जुलाई की पुणे से नही चलेगी।

02118 अमरावती पुणे विशेष दिनांक 15 जुलाई की अमरावती से नही चलेगी।

02293 लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रयागराज विशेष दिनांक 16 जुलाई की लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नही चलेगी।

02294 प्रयागराज लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष दिनांक 17 जुलाई की प्रयागराज से नही चलेगी।

02161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस आग्रा कैंट लश्कर विशेष दिनांक 16 जुलाई की लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नही चलेगी।

02162 आग्रा कैंट लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष दिनांक 17 जुलाई की आग्रा कैंट से नही चलेगी।

02190 नागपुर मुम्बई दुरान्तो दिनांक 16 जुलाई की नागपुर से नही चलेगी।

02189 मुम्बई नागपुर दुरान्तो दिनांक 17 जुलाई की मुम्बई से नही चलेगी।

02112 अमरावती मुम्बई विशेष दिनांक 16 जुलाई की अमरावती से नही चलेगी।

02111 मुम्बई अमरावती विशेष दिनांक 17 जुलाई की मुम्बई से नही चलेगी।

01057 मुम्बई अमृतसर विशेष दिनांक 16 जुलाई की मुम्बई से नही चलेगी।

01058 अमृतसर मुम्बई विशेष दिनांक 19 जुलाई की अमृतसर से नही चलेगी।

01039 कोल्हापुर गोंदिया महाराष्ट्र विशेष दिनांक 15 जुलाई की कोल्हापुर से नही चलेगी।

01040 गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र विशेष दिनांक 17 जुलाई की गोंदिया से नही चलेगी।

02041 नागपुर पुणे विशेष दिनांक 15 जुलाई की नागपुर से नही चलेगी।

02042 पुणे नागपुर विशेष दिनांक 16 जुलाई की पुणे से नही चलेगी।

02114 नागपुर पुणे गरीबरथ विशेष दिनांक 16 जुलाई की नागपुर से नही चलेगी।

02113 पुणे नागपुर गरीबरथ विशेष दिनांक 17 जुलाई की पुणे से नही चलेगी।

02137 मुम्बई फ़िरोजपुर पंजाब मेल विशेष दिनांक 16 जुलाई की मुम्बई से नही चलेगी।

02138 फिरोजपुर मुम्बई पंजाब मेल विशेष दिनांक 18 जुलाई की अमृतसर से नही चलेगी।

02171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हरिद्वार विशेष दिनांक 15 जुलाई की लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नही चलेगी।

02172 हरिद्वार लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष दिनांक 17 जुलाई की हरिद्वार से नही चलेगी।

09105 केवडिया रीवा विशेष दिनांक 16 जुलाई की केवडिया से नही चलेगी।

09106 रीवा केवडिया विशेष दिनांक 17 जुलाई की रीवा से नही चलेगी।

कम दूरी वाली गाड़ियाँ

09125 सूरत अमरावती विशेष दिनांक 16 जुलाई की सूरत से नही चलेगी।

09126 अमरावती सूरत विशेष दिनांक 17 जुलाई की अमरावती से नही चलेगी।

09077/78 नन्दूरबार भुसावल नन्दूरबार दिनांक 16 और 17 जुलाई को दोनोंही दिशाओंमें रद्द रहेगी।

09007 सूरत भुसावल विशेष दिनांक 15 और 16 जुलाई की सूरत से नही चलेगी।

09008 भुसावल सूरत विशेष दिनांक 16 और 17 जुलाई की भुसावल से नही चलेगी।

पार्सल गाड़ियाँ

00107 देवलाली मुज्जफरपुर, 00109 सांगोळा मनमाड़, 00111 पुणे दौंड किसान पार्सल गाड़ियाँ दिनांक 17 जुलाई को नही चलेगी, वापसीमे दिनांक 18 जुलाई को 00108 मुजफ्फरपुर से किसान पार्सल रद्द रहेगी और उसी की लिंक 00110 और 00112 मनमाड़ सांगोळा, दौंड पुणे दिनांक 20 जुलाई को नही चलेगी।

यात्रीगण से निवेदन है, कृपया उपरोक्त सूचनानुसार अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s