शुरू किए जानेवाली गाड़ियोंमे इन्दौर गांधीनगर कैपिटल इन्दौर प्रतिदिन, सोमनाथ अहमदाबाद सोमनाथ प्रतिदिन, छह दिवसीय मुम्बई अहमदाबाद मुम्बई डबल डेकर, बान्द्रा जामनगर बान्द्रा हमसफ़र त्रिसाप्ताहिक, और सूरत एवं बान्द्रा से महुवा के बीच चलनेवाली दो जोड़ी साप्ताहिक, बान्द्रा भावनगर बान्द्रा साप्ताहिकऔर इन्दौर से वेरावळ के बीच साप्ताहिक महामना ऐसी विशेष गाड़ियाँ है।
निम्नलिखित जानकारी सोशल मीडिया साइटों से उधृत है और पेजेस पर railtracker.in ऐसा अंकित भी है।
1: 02931/32 मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल डबल डेकर दिनांक 21 जुलाई से प्रत्येक रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन दोनोंही दिशाओंसे चलाई जाएगी।
2: 09071/72 सूरत महुवा सूरत साप्ताहिक विशेष दिनांक 21 जुलाई से प्रत्येक बुधवार से दोनोंही दिशाओंसे चलाई जाएगी।
09289 बान्द्रा महुवा विशेष दिनांक 23 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार एवं 09290 महुवा बान्द्रा विशेष दिनांक 24 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
09109 गांधीनगर कैपिटल इन्दौर शान्ति विशेष दिनांक 22 जुलाई से एवं 09110 इन्दौर गांधीनगर कैपिटल शान्ति विशेष दिनांक 23 जुलाई से प्रतिदिन शुरू हो रही है।


5: 09123 बान्द्रा जामनगर हमसफर त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 24 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। 09124 जामनगर बान्द्रा हमसफर त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 25 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।


6: 09236 भावनगर बान्द्रा साप्ताहिक विशेष दिनांक 25 जुलाई से प्रत्येक रविवार को एवं 09235 बान्द्रा भावनगर साप्ताहिक विशेष 26 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।


7: 09419 अहमदाबाद सोमनाथ विशेष दिनांक 21 जुलाई से एवं 09420 सोमनाथ अहमदाबाद विशेष दिनांक 22 जुलाई से प्रतिदिन चलना प्रारम्भ हो जाएगी।


8: 09304 इन्दौर वेरावळ साप्ताहिक महामना विशेष दिनांक 20 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को एवं 09303 वेरावळ इन्दौर साप्ताहिक महामना विशेष दिनांक 21 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

उपरोक्त सभी गाड़ियाँ सम्पूर्ण आरक्षित विशेष गाड़ियाँ है। अधिकृत जानकारी के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in, ऍप ntes और टिकट बुकिंग्ज के लिए http://www.irctc.co.in पर चेक करें।