22467 वाराणसी जंक्शन गांधीनगर कैपिटल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 21 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी और वापसीमे 22468 गांधीनगर कैपिटल वाराणसी जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 22 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
मार्ग : वाराणसी जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, गोविंदपुरी, झांसी, बीना, सन्त हिरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आणंद, अहमदाबाद, गांधीनगर कैपिटल
डिब्बों की संरचना : 1 वातानुकूलित प्रथम, 2 वातानुकूलित 2 टियर, 3 वातानुकूलित थ्री टियर, 4 स्लिपर, 4 द्वितीय सिटिंग, 2 एसएलआर
