इन सभी मेमू/डेमू/सवारी गाड़ियोंमे मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित द्वितीय श्रेणी यात्री किराया लागू रहेगा। यात्रीगण कृपया परिचालन के दिन ध्यान से देखे।
1: 07769 विजयवाड़ा मच्चिलिपट्टनम मेमू दिनांक 19 जुलाई से एवं 07770 मच्चिलिपट्टनम विजयवाड़ा मेमू दिनांक 20 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।

2: 07771/72 निदादावोलु नरसापुर निदादावोलु डेमू प्रतिदिन दिनांक 19 जुलाई से चलेंगी।

3: 07773/74 पूर्णा अकोला पूर्णा डेमू दिनांक 19 जुलाई से सप्ताह में 6 दिन, प्रत्येक रविवार को छोड़कर चलाई जाएगी।


4: 07777/78 हुजुरसाहेब नान्देड रोटेगाव हुजुरसाहेब नान्देड डेमू दिनांक 19 जुलाई से प्रतिदिन चला करेगी।


5: 07789/90 काचेगुड़ा महबूबनगर काचेगुड़ा डेमू दिनांक 19 जुलाई से सप्ताह में 6 दिन, प्रत्येक रविवार को छोड़कर चलाई जाएगी।

6: 07791/92 काचेगुड़ा नाडीकूडे काचेगुड़ा डेमू दिनांक 19 जुलाई से सप्ताह में 6 दिन, प्रत्येक रविवार को छोड़कर चलाई जाएगी।


7: 07793 काचेगुड़ा करीमनगर डेमू दिनांक 19 जुलाई से एवं 07794 करीमनगर काचेगुड़ा डेमू दिनांक 20 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।


8: 07797/98 काचेगुड़ा रायचूर काचेगुड़ा डेमू दिनांक 21 जुलाई से सप्ताह में 6 दिन, प्रत्येक शनिवार को छोड़कर चलाई जाएगी।

9: 07799 गुंटकल रायचूर डेमू दिनांक 19 जुलाई से एवं 07800 रायचूर गुंटकल डेमू दिनांक 20 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।

10: 07262 विजयवाड़ा गुडूर डेमू दिनांक 19 जुलाई से एवं 07261 गुडूर विजयवाड़ा डेमू दिनांक 21 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।


11: 07264 काकीनाडा पोर्ट विजयवाड़ा डेमू दिनांक 19 जुलाई से एवं 07273 विजयवाड़ा काकीनाडा पोर्ट डेमू दिनांक 21 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।


12: 07265/66 काकीनाडा पोर्ट विशाखापट्टनन काकीनाडा पोर्ट डेमू दिनांक 19 जुलाई से प्रतिदिन चला करेगी।


13: 07268/67 नरसापुर गुण्टूर नरसापुर डेमू दिनांक 19 जुलाई से सप्ताह में 6 दिन, रविवार छोड़कर चला करेगी।


14: 07269 गुण्टूर काचेगुड़ा डेमू दिनांक 21 जुलाई से और 07270 काचेगुड़ा गुण्टूर डेमू दिनांक 22 जुलाई से प्रतिदिन चलना शुरू हो जाएगी।


15: 07272 काजिपेट सिरपुर कागज़ नगर डेमू एक्सप्रेस विशेष दिनांक 19 जुलाई से और 07271 सिरपुर कागज़ नगर काजिपेट डेमू एक्सप्रेस विशेष दिनांक 20 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।
16: 07260 भद्राचलम रोड सिरपुर कागज़ नगर डेमू एक्सप्रेस विशेष दिनांक 20 जुलाई से और 07259 सिरपुर कागज़ नगर भद्राचलम रोड डेमू एक्सप्रेस विशेष दिनांक 19 जुलाई से प्रतिदिन चला करेंगी।



17: एवं 18: 07659/60 काटपाडी तिरुपति काटपाडी एवं 07661 तिरुपति काटपाडी मेमू गाड़ियाँ दिनांक 20 जुलाई से एवं 07662 काटपाडी तिरुपति मेमू दिनांक 21 जुलाई से चलना शुरू करेगी।

19: 07666 गुडूर रायचुर मेमू दिनांक 19 जुलाई से एवं 07667 रायचूर गुडूर मेमू दिनांक 21 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।

20: 07752/51 फलकनुमा वाड़ी फलकनुमा सवारी गाड़ी दिनांक 19 जुलाई से चलना शुरू कर देगी।


21: 07753 काजिपेट डोरणाकल मेमू दिनांक 21 जुलाई से एवं 07754 डोरणाकल काजिपेट मेमू दिनांक 19 जुलाई से चला करेंगी।
22: 07755 डोरणाकल विजयवाड़ा मेमू दिनांक 21 जुलाई से एवं 07756 विजयवाड़ा डोरणाकल मेमू दिनांक 19 जुलाई से चला करेंगी।


23: 07757 काजिपेट सिकंदराबाद मेमू एवं वापसीमे 07758 हैदराबाद काजिपेट मेमू दिनांक 20 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।

24: एवं 25: 07761/07762 एवं 07763/07764 बीदर कलबुर्गी बीदर दो जोड़ी डेमू गाड़ियाँ दिनांक 19 जुलाई से सप्ताह में 6 दिन, रविवार को छोड़कर चलना शुरू करेगी।

26: 07767 राजामुंद्री विजयवाड़ा मेमू दिनांक 19 जुलाई से एवं 07768 विजयवाड़ा राजामुंद्री मेमू दिनांक 22 जुलाई से प्रतिदिन चलेंगी।

