कल एक खबर मीडिया में आयी थी, की निजी गाड़ियोंकी निविदाएं खोली गई। 29 रेल मार्ग, 40 रैक और करीबन 7200 करोड़ की लागत। खबर संक्षिप्त ही थी, मगर अनुमान लगाया जाता है तो यह मुम्बई का क्लस्टर नम्बर 2 और दिल्ली के नम्बर 1 और 2 ऐसे कुल तीन क्लस्टर की 29 जोड़ी गाड़ियाँ और शुरवात में निर्धारित की गई निवेश की राशी 7000 करोड़ इससे यही तीनों क्लस्टर समझ आते है। इनमें कौनसे मार्ग, कौनसी गाड़ियोंके लिए आवेदन आया है यह समझने के लिए हमें पहले क्लस्टरों में शामिल मार्ग, गाड़ियाँ देखना होगा।
मुम्बई क्लस्टर – 2

दिल्ली क्लस्टर – 1

दिल्ली क्लस्टर – 2

अब आप आसानी से समझ सकते है, कौनसी निजी गाड़ियाँ आने वाले दिनों में शुरू की जा सकती है।