पश्चिम रेल्वेने 11 जोड़ी याने 22 मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियोंके पुनर्चलन की घोषणा की है। निम्नलिखित विशेष गाड़ियोंमे MSPC याने मेल/एक्सप्रेस विशेष और PSPC याने सवारी गाड़ी विशेष है। हालांकि परीपत्रक में सवारी विशेष गाड़ियोंके किरायोंकी बात नही की गई है। जहाँतक इन सभी विशेष गाड़ियोंके किराए मेल/एक्सप्रेस के दरों से ही लगाए जाएंगे। फर्क केवल अनारक्षित द्वितीय श्रेणी की उपलब्धता का रह सकता है।
1: 09345 रतलांम भीलवाड़ा एक्सप्रेस विशेष दिनांक 09 अगस्त से प्रतिदिन और 09346 भीलवाड़ा रतलाम एक्सप्रेस विशेष दिनांक 10 अगस्त से प्रतिदिन चलेंगी।
2: 09389 डॉ आंबेडकर नगर रतलांम सवारी विशेष दिनांक 09 अगस्त से प्रतिदिन और 09390 रतलाम डॉ आंबेडकर नगर सवारी विशेष दिनांक 10 अगस्त से प्रतिदिन चलेंगी।
3: 09347 डॉ आंबेडकर नगर रतलांम सवारी विशेष दिनांक 09 अगस्त से प्रतिदिन और 09348 रतलाम डॉ आंबेडकर नगर सवारी विशेष दिनांक 10 अगस्त से प्रतिदिन चलेंगी।
4: 09507 इन्दौर उज्जैन सवारी विशेष दिनांक 09 अगस्त से प्रतिदिन और 09506 उज्जैन इन्दौर सवारी विशेष दिनांक 12 अगस्त से प्रतिदिन चलेंगी।
5: 09516 उज्जैन नागदा सवारी विशेष दिनांक 10 अगस्त से प्रतिदिन और 09517 नागदा उज्जैन सवारी विशेष दिनांक 11 अगस्त से प्रतिदिन चलेंगी।
6: 09545/46 रतलाम नागदा रतलाम सवारी विशेष दिनांक 10 अगस्त से प्रतिदिन चलना शुरू होगी।
7: 09341 नागदा बीना एक्सप्रेस विशेष दिनांक 10 अगस्त से प्रतिदिन और 09342 बीना नागदा एक्सप्रेस विशेष दिनांक 11 अगस्त से प्रतिदिन चलेंगी।
8: 09553/54 नागदा उज्जैन नागदा सवारी विशेष दिनांक 09 अगस्त से प्रतिदिन चलना शुरू होगी।
9: 09509/10 पालीताणा भावनगर पालीताणा सवारी विशेष दिनांक 09 अगस्त से प्रतिदिन चलना शुरू होगी।
10: 09534 भावनगर सुरेंद्रनगर और 09527 सुरेन्द्रनगर भावनगर सवारी विशेष दिनांक 09 अगस्त से प्रतिदिन चलना शुरू होगी।
11: 09401 असरवा हिम्मतनगर सवारी विशेष सप्ताह में 6 दिन रविवार व्यतिरिक्त और 09402 हिम्मतनगर असरवा सवारी विशेष सप्ताह में 6 दिन शनिवार व्यतिरिक्त दिनांक 09 अगस्त से प्रतिदिन चलना शुरू होगी।


यात्रीगण से निवेदन है, किरायों और समयसारणी की समुचित जानकारी के लिए रेलवे की अधिकृत वेबसाइट, हेल्पलाइन से सम्पर्क करें।