05427 हुजुरसाहिब नान्देड अम्ब अंदुरा साप्ताहिक दिनांक 03 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी और 05428 अम्ब अंदुरा हुजुरसाहिब नान्देड साप्ताहिक दिनांक 05 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।


06793 रामेश्वरम फैज़ाबाद साप्ताहिक दिनांक 19 सितम्बर से प्रत्येक रविवार को चलेगी और 06794 फैज़ाबाद रामेश्वरम साप्ताहिक दिनांक 022 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।


उपरोक्त दोनोंही गाड़ियाँ सम्पूर्ण आरक्षित आसन व्यवस्थान्तर्गत चलाई जाएगी।