द म रेल के विजयवाड़ा – गुड़ीवाड़ा खण्ड पर विजयवाड़ा उत्तर पूर्व कैबिन से लेकर उप्पालुरु स्टेशन के बीच रेल दोहरीकरण के कार्यमे एन आई और प्री एन आई के दिनांक 07 अगस्त से 14 अगस्त तक, आठ दिन के काम के लिए रेल ब्लॉक लिया जा रहा है। उपरोक्त कार्य के चलते 18 मेल/एक्सप्रेस विशेष, 4 सवारी विशेष और 2 पार्सल विशेष गाड़ियाँ निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार रद्द रहेंगी। 9 गाड़ियोंको परावर्तित मार्ग से चलाया जाएगा और 2 गाड़ियोंको रिशेड्यूल किया जाएगा। साथही 3 गाड़ियोंको शॉर्ट टर्मिनेट और 4 गाड़ियोंको शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।
रद्द की गई गाड़ियाँ


परावर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियाँ एवं समय बदलाव रिशेड्यूल की गई गाड़ियाँ

शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट की जानेवाली गाड़ियाँ
