खबर कुछ ऐसी है, 04717/18 बीकानेर हरिद्वार बीकानेर साप्ताहिक विशेष अब सप्ताह में एक दिन की जगह तीन दिन दौड़ेगी, 02486/85 श्रीगंगानगर हुजुरसाहेब नान्देड श्रीगंगानगर द्विसाप्ताहिक दोबारा पटरी पर आ रही है और 09717/18 जयपुर दौलतपुर चौक जयपुर त्रिसाप्ताहिक विशेष अब बदले हुए सुविधाजनक समयसारणी में प्रतिदिन दौड़ेगी।
02486 श्रीगंगानगर हुजुरसाहेब नान्देड दिनांक 10 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी और 02485 हुजुरसाहेब नान्देड श्रीगंगानगर दिनांक 12 अगस्त से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को निकलेगी। इन गाड़ियोंके परिचालन, समयसारणी या डिब्बा संरचना में किसी तरह का बदलाव नही किया गया है। पूर्व में नियमित गाड़ी 12486/12485 की तरह ही समयसारणी, स्टापेजेस रहेंगे।

संक्रमण काल मे 04717/18 बीकानेर हरिद्वार बीकानेर विशेष गाड़ी को केवल साप्ताहिक सोमवार/मंगलवार को ही चलाया जा रहा था। दिनांक 11 अगस्त से 04717 बीकानेर हरिद्वार विशेष सप्ताह में तीन दिन, प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलना शुरू हो जाएगी और वापसीमे 04718 हरिद्वार बीकानेर विशेष दिनांक 12 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चला करेंगी।
ठीक उसी तरह 09717/18 जयपुर दौलतपुर चौक जयपुर विशेष को भी प्रतिदिन से त्रिसाप्ताहिक किया गया था जिसे दिनांक 09 अगस्त से 09717 जयपुर से और दिनांक 10 अगस्त से 09718 दौलतपुर चौक से प्रतिदिन दौड़ना शुरू कर देगी।

09717/18 जयपुर दौलतपुर चौक जयपुर की बदली हुई समयसारणी

