निम्नलिखित परीपत्रक में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य अधिकारी बीकानेर अपने मण्डल में 12 खण्ड पर अलग अलग गाड़ियोंमे सीजन पास की अनुमति शुरू की जाएगी यह बता रहे है। परीपत्रक में सीजन पास जारी किए जाने के तिथि की भी घोषणा नही है।
1: बठिंडा – रेवाड़ी- बठिंडा : 04725/26 भिवानी मथुरा, 04787 भिवानी रेवाड़ी, 04835/36 हिसार रेवाड़ी हिसार, 04729/30 हिसार फाजिल्का हिसार, 04782/81 रेवाड़ी बठिंडा रेवाड़ी, 04084 हिसार जिन्द, 04733/34 रेवाड़ी श्रीगंगानगर रेवाड़ी
2: भिवानी – रोहतक – भिवानी : 04737/38 भिवानी तिलक ब्रिज भिवानी
3: लालगढ़ बठिंडा लालगढ़ : 04701 बठिंडा लालगढ़ 04702 लालगढ़ अबोहर, 09749/50 सूरतगढ़ बठिंडा सूरतगढ़, 09720/19 सूरतगढ़ जयपुर सूरतगढ़
4: सादुलपुर हनुमानगढ़ सादुलपुर : 04763/64 सादुलपुर श्रीगंगानगर सादुलपुर
5: लालगढ़ फलोदी लालगढ़ : 04703/04 जैसलमेर लालगढ़ जैसलमेर
6: सूरतगढ़ श्रीगंगानगर सूरतगढ़ : 04761/62 श्रीगंगानगर सूरतगढ़ श्रीगंगानगर, 04759 श्रीगंगानगर सूरतगढ़
7: सूरतगढ़ अनूपगढ़ सूरतगढ़ : 09743/46 सूरतगढ़ अनूपगढ़ सूरतगढ़
8: हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ : 04763/64 सादुलपुर श्रीगंगानगर सादुलपुर
9: श्रीगंगानगर बठिंडा श्रीगंगानगर : 04754/53 श्रीगंगानगर बठिंडा श्रीगंगानगर
10: बीकानेर नागौर बीकानेर : 09719/20 जयपुर सूरतगढ़ जयपुर
11: बीकानेर रेवाड़ी बीकानेर : 04789/90 रेवाड़ी बीकानेर रेवाड़ी, 04823/24 जोधपुर रेवाड़ी जोधपुर, 04898/97 बीकानेर हिसार बीकानेर
12: रतनगढ़ सरदारशहर रतनगढ़ : 04869/04874 रतनगढ़ सरदारशहर रतनगढ़

इससे MST/QST वाले यात्री यह बात समझ सकते है, की जिस तरह वे पहले मार्ग की किसी भी ट्रेन में अपने सीजन पास पर बेखटके यात्रा कर रहे थे वैसा अब नही हो पाएगा। लम्बी दूरी की गाड़ियोंमे फ़िलहाल तो सीजन पास धारकोंको यात्रा की अनुमति नही है, केवल सवारी/डेमू/मेमू और कम अंतर की इंटरसिटी विशेष गाड़ियोंमे ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।