निम्नलिखित 6 जोड़ी गाड़ियाँ अपने पुराने शेड्यूल, समयसारणी, मार्ग, स्टापेजेस के अनुसार ही चलेगी, यात्रीगण उनके शुरू होने की तिथियों पर ध्यान दे।
1: 09055 वलसाड़ जोधपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 17 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को वलसाड से चलेगी। वापसीमे 09056 जोधपुर वलसाड़ साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 अगस्त से प्रत्येक बुधवार को जोधपुर से चलेगी।
2: 09213 इन्दौर नागपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 22 अगस्त से प्रत्येक रविवार को इन्दौर से निकलेगी और वापसीमे 09214 नागपुर इन्दौर साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को नागपुर से चलेगी।
3: 09223 डॉ आंबेडकर नगर नागपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 17 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को और वापसीमे 09224 नागपुर डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 अगस्त से प्रत्येक बुधवार को नागपुर से निकलेगी।
4: 09333 इन्दौर बीकानेर महामना साप्ताहिक विशेष दिनांक 21 अगस्त से प्रत्येक शनिवार को चलेगी और वापसीमे 09334 बीकानेर इन्दौर महामना साप्ताहिक विशेष दिनांक 22 अगस्त से प्रत्येक रविवार को बीकानेर से निकलेगी।
09323 डॉ आंबेडकर नगर भोपाल इंटरसिटी प्रतिदिन विशेष दिनांक 18 अगस्त से और वापसीमे 09324 भोपाल डॉ आंबेडकर नगर इंटरसिटी प्रतिदिन विशेष दिनांक 19 अगस्त से निकलेगी।
09339 दाहोद भोपाल इंटरसिटी प्रतिदिन विशेष दिनांक 19 अगस्त से और वापसीमे 09340 भोपाल दाहोद इंटरसिटी प्रतिदिन विशेष दिनांक 18 अगस्त से निकलेगी।
दोनोंही इन्टरसिटी प्रतिदिन विशेष गाड़ियोंके डिब्बा संरचना में 1 द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान बढाया गया है और 3 डिब्बे द्वितीय श्रेणी के कम किए गए है। कुल डिब्बे 20 की जगह 18 ही रहेंगे।


निम्नलिखित 4 जोड़ी पूर्ण आरक्षित MSPC विशेष गाड़ियोंके समयसारणी में बदलाव किया जा रहा है अतः उनकी समयसारणी यहाँपर दी जा रही है।
7: 09073 बान्द्रा टर्मिनस गांधीधाम साप्ताहिक विशेष दिनांक 19 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और वापसीमे 09074 गाँधीधाम बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष दिनांक 20 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

8: 09035 मुम्बई सेंट्रल पोरबन्दर प्रतिदिन विशेष दिनांक 18 अगस्त से और वापसीमे 09036 पोरबन्दर मुम्बई सेंट्रल प्रतिदिन विशेष दिनांक 19 अगस्त से चलने लगेगी।


9: 09229 मुम्बई सेंट्रल हिसार द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 17 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को मुम्बई सेंट्रल रवाना होगी और वापसीमे 09230 हिसार मुम्बई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 19 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को हिसार से चलेगी। यात्री गण ध्यान दीजिएगा, यह गाड़ी पूर्व में 12229/30 मुम्बई जयपुर मुम्बई वातानुकूलित दुरान्तो हुवा करती थी जिसे लाडनूं होकर हिसार तक विस्तारित कर दिया है।

10: 09519 भावनगर ओखा प्रतिदिन विशेष दिनांक 18 अगस्त बुधवार से और 09520 ओखा भावनगर प्रतिदिन विशेष दिनांक 19 अगस्त से चल पड़ेगी। ज्ञात रहे यह गाड़ी पूर्व में 59207/08 सवारी गाड़ी थी जो अब पुर्णतयः आरक्षित मेल/एक्सप्रेस स्वरूप में चलेगी।


एक खुशखबर यह भी है, बान्द्रा टर्मिनस अहमदाबाद के बीच चलने वाली 09029/30 लोकशक्ति विशेष गाड़ी दिनांक 16 अगस्त सोमवार से दोनोंही दिशाओंसे प्रतिदिन चलाई जाएगी। फिलहाल यह गाड़ी त्रिसाप्ताहिक चल रही है।
