Uncategorised

मध्य रेल के भुसावल मण्डलमे जलगाँव – शिरसोली खण्ड पर तीसरी लाइन के तकनीकी कार्य हेतु रेल यातायात ब्लॉक

मध्य रेलवे के भुसावल मण्डल में जलगाँव – मनमाड़ रेल लाइन तिहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस मार्ग के जलगाँव – शिरसोली खण्ड पर दिनांक 12 अगस्त को डाउन लाइन और 17 अगस्त को दोनों अप और डाउन लाइन पर क्रमशः पांच पांच घंटे का रेल यातायात ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के चलते दिनांक 12 और 17 अगस्त को मुख्य मार्ग पर चलनेवाली गाड़ियाँ नियन्त्रित की जाएगी, अर्थात रोककर या नियंत्रित गति से चलाई जाएगी। सम्भवतः यह गाड़ियाँ अपनी नियमित समयसारणी से उतनी देरी से चल सकती है। मण्डल प्रबन्धन ने इस विषय पर विस्तारपूर्वक परीपत्रक जारी किया है।

दिनांक 12 अगस्त को नियंत्रित किए जाने वाली गाड़ियाँ – समय सुबह 7:45 से 12:45 तक, डाउन मेन लाइन

1: 09148 भागलपुर सूरत ताप्ती गंगा विशेष जलगाँव स्टेशन पर 10 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी

2: 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर विशेष, सुबह 11:00 से 12:50 तक कुल 1 घण्टे 25 मिनट तक शिरसोली स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

3: 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर विशेष, सुबह 11:45 से 12:50 तक कुल 1 घण्टे 05 मिनट तक म्हसावद स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

4: 02259 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावडा गीतांजलि विशेष, सुबह 11:50 से 12:50 तक कुल 1 घण्टे तक माहेजी स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

5: 02779 वास्को हजरत निजामुद्दीन गोवा विशेष, सुबह 12:00 से 12:50 तक कुल 50 मिनट तक पचोरा स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

6: 05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर विशेष, सुबह 12:35 से 13:00 तक कुल 25 मिनट तक पचोरा स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

7: इसी तरह मालगाड़ियोंको भी व्यवस्थागत नियंत्रित किया जाएगा।

दिनांक 17 अगस्त को नियंत्रित किए जाने वाली गाड़ियाँ – समय सुबह 10:50 से 15:50 तक अप मेन लाइन एवं 10:50 से 12:50 डाउन मेन लाइन

अप लाइन की गाड़ियाँ

1: 06528 नई दिल्ली बेंगलुरु कर्नाटक विशेष, दोपहर 13:10 से 15:55 तक कुल 2 घण्टे 45 मिनट तक भुसावल स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

2: 02130 प्रयागराज लोकमान्य तिलक टर्मिनस तुलसी विशेष, दोपहर 13:30 से 16:05 तक कुल 2 घण्टे 35 मिनट तक भुसावल स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

3: 02260 हावडा मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गीतांजलि विशेष, दोपहर 13:55 से 16:15 तक कुल 2 घण्टे 20 मिनट तक भुसावल स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

4: 02533 लखनऊ मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुष्पक विशेष, दोपहर 13:40 से 16:00 तक कुल 2 घण्टे 20 मिनट तक दुसखेड़ा स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

5: 01072 वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी विशेष, दोपहर 14:30 से 16:00 तक कुल 1 घण्टे 30 मिनट तक सावदा स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

डाउन मेन लाइन की गाड़ियाँ

1: 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर विशेष, सुबह 11:20 से 13:00 तक कुल 1 घण्टे 40 मिनट तक शिरसोली स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

2: 02129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रयागराज तुलसी विशेष, सुबह 11:40 से 13:00 तक कुल 1 घण्टे 20 मिनट तक म्हसावद स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

3: 02259 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावडा गीतांजलि विशेष, सुबह 11:50 से 13:00 तक कुल 1 घण्टे 10 मिनट तक माहेजी स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

4: 02779 वास्को हजरत निजामुद्दीन गोवा विशेष, सुबह 12:00 से 13:00 तक कुल 60 मिनट तक पाचोरा स्टेशनपर नियंत्रित की जाएगी।

यात्रीगण से निवेदन है, उपरोक्त रेल ब्लॉक देखते हुए अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s