Uncategorised

मध्य रेलवे की सभी सवारी गाड़ियाँ जो संक्रमणकाल के पूर्व में चल रही थी और यात्री चाहते है, की अब जल्द उन्हें पटरियों पर चलाया जाए

कल हमारे ब्लॉग में हमने मध्य रेल प्रशासन को अपनी अनारक्षित सवारी गाड़ियोंको चलवाने का आग्रह किया था। कौनसी और कितनी गाड़ियाँ है जो चल रही थी और आज बन्द है चलिए देखते है। मध्य रेलवे के 5 मण्डल है। मुम्बई, पुणे, सोलापुर, नागपुर और भुसावल। इन सभी मण्डलोंकी सवारी गाड़ियोंकी सूची जो संक्रमणकाल के पूर्व में सुचारू रूप से चल रही थी और यात्रिओंमें लोकप्रिय थी।

मुम्बई मण्डल का कार्यक्षेत्र मुम्बई से इगतपुरी, कल्याण से लोनावला यह मुख्य मार्ग और बाकी अलग अलग उपनगरीय मार्ग पनवेल – कर्जत, दीवा – रोहा, कर्जत – खोपोली, दिवा – वसई, ठाणे – पनवेल ट्रांस हार्बर, माहिम कॉर्ड, कुर्ला – पनवेल

1 : 51027/28 मुम्बई पंढरपुर मुम्बई त्रिसाप्ताहिक।51029/30 मुम्बई विजयपुरा मुम्बई सप्ताह में 4 दिन और 51033/34 दौंड साइनगर शिर्डी दौंड लिंक सवारी प्रतिदिन यह मुम्बई , पुणे, दौंड होकर चलनेवाली अतिलोकप्रिय सवारी गाड़ी थी। हालांकि यह गाड़ियाँ शून्याधारित समयसारणी में एक्सप्रेस में तब्दील किए जाने की सूचना थी जिसे 01027/28 मुम्बई पंढरपुर मुम्बई त्रिसाप्ताहिक और 01041/42 मुम्बई शिर्डी मुम्बई सप्ताह में 4 दिन ऐसे चलाया जा रहा है। मुम्बई विजयपुरा का परिचालन प्रश्न ही है।

2: 51033/34 दौंड साइनगर शिर्डी दौंड लिंक सवारी प्रतिदिन, यह चार डिब्बों की लिंक पैसेन्जर, तीन दिन मुम्बई पंढरपुर और चार दिन मुम्बई विजयपुरा सवारी गाड़ियोंसे दौंड तक आकर अहमदनगर, पुनताम्बा होते हुए शिर्डी जाती थी। अहमदनगर शहर और जिले से मुम्बई की यह राज्यरानी थी, जो अब 01041/42 एक्सप्रेस में बदल गयी है । लेकिन अहमदनगर क्षेत्र को अब भी आशा है, की मुम्बई से सम्पर्क रोजाना बना रहने हेतु इस गाड़ी को पूर्व की तरह रोजाना चलते रखना चाहिए।

इसके अलावा मुम्बई मण्डल में कोंकण क्षेत्र के लिए 50119/20 दिवा पनवेल दिवा सवारी, 61011/12/13/14 दिवा रोहा दिवा सवारी, 50103/04 दादर रत्नागिरी दादर सवारी और डहाणू रोड पनवेल मेमू, वसई रोड पनवेल मेमू, दिवा पेण मेमू आदि गाड़ियाँ है जो रद्द ही है।

भुसावल मण्डल का कार्यक्षेत्र इगतपुरी – भुसावल – खण्डवा, भुसावल से बड़नेरा यह मुख्य मार्ग और बड़नेरा – अमरावती, बड़नेरा – चांदूर बाजार, चालीसगांव – धुले, जलम्ब – खामगांव यह ब्रान्च लाइन्स इसके अलावा बन्द पड़ी छोटी लाइनोंमें मूर्तिजापुर – अचलपुर – यवतमाल और पाचोरा – जामनेर

1: 51153/54 मुम्बई भुसावल मुम्बई सवारी गाड़ी। भुसावलसे सुबह 7:05 बजे रवाना होकर शाम 19:05 को मुम्बई जानेवाली, तमाम छोटे गाँव के किसानों, श्रमिकोंको बड़े शहरोंतक सस्ते में पहुंचाने वाली यह गाड़ी। शून्याधारित समयसारणी में इसे एक्सप्रेस बनाने का प्रस्ताव है। एक्सप्रेस बनने से किराया तो 2, 4 गुना बढ़ेगा ही मगर स्टापेजेस भी रद्द किए गए तो गाँव के लोगोंकी बड़ी मुसीबत होनेवाली है। यह गाड़ी जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए ताकि छोटे गांव, शहर अपने जिला मुख्यालयोंसे सम्पर्कता रख सके।

2: 51423/24 इगतपुरी मनमाड़ इगतपुरी शटल नासिक मनमाड़ के यात्रिओंके बीच काफी लोकप्रिय, लेकिन फिलहाल बन्द है।

3: 51157/58 भुसावल इटारसी भुसावल सवारी, भुसावल से खण्डवा, हरदा, इटारसी के बीच की ओवरनाइट गाड़ी, दोनों ओरसे रात को निकलकर सुबह अपने गन्तव्य को टिकाने वाली किफायती गाड़ी।

4: 51181/82 देवलाली भुसावल देवलाली सवारी, शटल के नाम से अप डाउन वालों में बेहद लोकप्रिय, जलगाँव जिले की सम्पर्क क्रांति जो जिले के छोटे छोटे गांव से रोजाना जिला मुख्यालयोंसे कामकाजी लोगोंके लिए महत्वपूर्ण गाड़ी साथ ही गाँव खेड़ोंसे किसान इससे अपने सागसब्जी शहरोंमें बेचने के लिए लेकर आते थे, शून्याधारित समयसारणी में इसे भी एक्सप्रेस में तब्दील करने का प्रस्ताव है। यात्री चाहते है किराया भले ही ज्यादा देना पड़े, एक्सप्रेस ही सही मगर अब इसे पटरियों पर ले आना चाहिए।

5: 51187/88 भुसावल कटनी भुसावल सवारी, यह डे टाइम में चलनेवाली गाड़ी, भुसावल से सुबह 9:30 को निकल खण्डवा 12:55, इटारसी 17:30 और जबलपुर होते हुए कटनी सुबह 3:25 को पहुंचती थी। वापसीमे कटनी से रात 22:30, इटारसी सुबह 6:30, खण्डवा 13:25 और भुसावल शाम 17:00 को पहुंचती थी।

6: 51197/98 भुसावल वर्धा भुसावल, भुसावल से दोपहर 14:30 को निकल वर्धा 21:40 को पोहोंचती थी। वापसीमे वर्धा से 23:00 को निकल भुसावल को सुबह 8:00 बजे पोहोंचती थी। यह गाड़ी विदर्भवासियोंको भुसावल – सूरत सवारी का कनेक्शन था।

51285/86 भुसावल नागपुर भुसावल सवारी, 51183/84 भुसावल नरखेड़ भुसावल मेमू सवारी, 51197/98 भुसावल वर्धा भुसावल सवारी यह तीनों जोड़ी गाड़ियाँ विदर्भ क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बड़नेरा अमरावती, धामनगांव, पुलगांव वर्धा और नागपुर इन गांव शहरोंको और विदर्भ के आस पास के छोटे बड़े शहर, जिले जैसे वाशिम, हिंगोली, यवतमाल, पुसद के सम्पर्क के लिए बेहद अहम गाड़ियाँ रद्द रहने से यात्रिओंको बड़ी परेशानी है। यात्री चाहते है यह गाड़ियाँ भी जल्द पटरी पर आ जाए।

इसके अलावा भुसावल मण्डल की ब्रांच लाइन चालीसगांव धुलिया, जलम्ब खामगांव, बड़नेरा अमरावती, इन पर भी गाड़ियाँ बन्द है। इन ब्रांच लाइनोंमें से बड़नेरा – अमरावती की 6 जोड़ी गाड़ियोंको शून्याधारित समयसारणी में बन्द करने का प्रस्ताव है। वैसे छोटी लाइन की ब्रांचेज पाचोरा – जामनेर, मूर्तिजापुर – अचलपुर – यवतमाल यह तो गेज कन्वर्शन तहत कभी की बन्द की जा चुकी है।

सोलापुर मण्डल

सोलापुर मण्डल का कार्यक्षेत्र दौंड से वाड़ी, दौंड से मनमाड़, कुरडुवाडी से मीरज, कुरडुवाडी से लातूर रोड और ब्रांच लाइन पुणताम्बा से शिर्डी, अहमदनगर से नारायणडोह ऐसा है।

71413/14/15/16 पुणे सोलापुर पुणे डेमू, 71301/02 सोलापुर गुंटकल सोलापुर डेमू, 71305/06 कलबुर्गी वाड़ी कलबुर्गी डेमू, 57628 कलबुर्गी सोलापुर, 57631/32 सोलापुर – रायचुर – कलबुर्गी सवारी, 57641/42 सोलापुर गदग सोलापूर सवारी, 57649/50 कलबुर्गी – वाड़ी – सोलापुर, 57685/86 सोलापुर विजयपुरा/ बगलकोट सोलापुर सवारी, 57129/30 विजयपुरा हैदराबाद विजयपुरा सवारी, 57659/60 सोलापुर – फलकनुमा कलबुर्गी सवारी यह सोलापुर मण्डल और उस क्षेत्र की गाड़ियाँ है।

इसके अलावा पुणे – दौंड – मनमाड़ खण्ड पर, 51491/02 पुणे मनमाड़ पुणे सवारी, 57515/16 दौंड नान्देड दौंड सवारी, 51421/22 पुणे निजामाबाद पुणे सवारी, 77657/58 जालना शिर्डी जालना डेमू शुरू किए जाने की प्रतीक्षा में है। इसमें हो सकता है कि द म रेल के भी रैक लगते हो मगर सभी सवारी/डेमू गाड़ियाँ फिलहाल बन्द ही है।

पुणे मण्डल

पुणे मण्डल का कार्यक्षेत्र लोनावला – पुणे – दौंड, पुणे – कोल्हापुर और दौंड – बारामती – फलटण – लोनन्द यह एक ब्रांच लाइन

01489/90/91/92 पुणे दौंड पुणे के बीच चलनेवाली मेमू गाड़ियाँ जो इसी क्षेत्र के मजबूत प्रवासी संघटना के आंदोलनों की देन है की चलाई गई। 3 जोड़ी और डेमू चलती थी, चूँकि इस खण्ड पर अब मेमू रैक उपलब्ध होने के बाद मेमू गाड़ियाँ चलाई जाएगी। पुणे मण्डल में पुणे – कोल्हापुर, पुणे – लोनावला, पुणे – दौंड – बारामती – फलटण ऐसे मार्ग आते है। पुणे – लोनावला उपनगरीय खण्ड पर 18 जोड़ी लोनावला तक और 4 जोड़ी पुणे – तलेगांव ऐसे कुल 22 जोड़ी गाड़ियाँ चलाने की अनुमति की प्रतीक्षा कर रही है।

51405/06 मिरज कैसल रॉक मिरज सवारी, 51419/20 मिरज हुब्बाल्ली मिरज सवारी,51425/26 परली वैजनाथ मिरज परली वैजनाथ वाया लातूर, उस्मानाबाद, कुरडुवाडी, 51433/34 निजामाबाद पंढरपुर निजामाबाद वाया नान्देड, परभणी, लातूर, कुरडुवाडी, 71419/20 पुणे कोल्हापुर पुणे डेमू, 51427/28 मीरज कोल्हापुर मीरज, 51409/10 पुणे कोल्हापुर पुणे, 51437/38 कुरडुवाडी मीरज कुरडुवाडी, 51435/36 पुणे सातारा पुणे इत्यादि सवारी गाड़ियाँ चलाए जाने की प्रतीक्षा की जा रही है।

नागपुर मण्डल का कार्यक्षेत्र बड़नेरा से नागपुर, नागपूर से इटारसी, वर्धा – बल्हारशहा यह मुख्य मार्ग और आमला – छिंदवाड़ा, चांदूर बाजार – नरखेड़, ताडली – घुघुस, माजरी – पिम्पलकुट्टी यह ब्रान्च लाइने और बन्द पड़ी पुलगांव – आर्वी छोटी लाइन

57135/36 अजनी काजिपेट अजनी, 51829/30 नागपुर इटारसी नागपुर, 51293/94 नागपुर आमला नागपुर, 51195/96 वर्धा बल्हारशहा, 51259/60/61/62 नागपुर – वर्धा – अमरावती यह सवारी गाड़ियाँ इसके अलावा भुसावल मार्ग की 2 और सवारी गाड़ियोंका उल्लेख भुसावल मण्डल के सूची में आ चुका है।

यह सिर्फ मध्य रेलवे की सवारी गाड़ियों के परिचालन शुरू करवाने तक की समस्या नही है बल्कि मध्य रेलवे से लगे हुए जो इतर क्षेत्रीय रेलवे है उनकी की गाड़ियाँ मध्य रेलवे में नही आ जा रही है। प म रेल ने अपनी कई सारी अनारक्षित गाड़ियाँ चलवा दी है मगर की इटारसी भुसावल की बात वह बिल्कुल नही करते वही अवस्था द म रेल की भी है उनकी नान्देड दौंड, निजामाबाद पुणे, परली मीरज, निजामाबाद पंढरपुर यह सब गाड़ियोंपर मौन साधा गया है। पश्चिम रेलवे की दो अनारक्षित गाड़ियाँ सूरत भुसावल सूरत और नंदुरबार भुसावल नंदुरबार चल रही है और शुक्र है ही केवल यही दो जोड़ी गाड़ियाँ है कि बेसीजारे यात्री भुसावल – जलगाँव इस मध्य रेलवे के खण्ड पर अनारक्षित टिकट ले कर यात्रा कर पा रहे।

आशा है, की उपरोक्त लम्बी सुचियोंमे न चलनेवाली और चलाए जाने की उम्मीद रखनेवाली गाड़ियोंको देखकर ही रेल और राज्य प्रशासन का कठोर मन पिघले और गाड़ियाँ चलवाने की अनुमति मिल जाए।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s