संक्रमण काल के बाद एक एक करके सभी यात्री गाड़ियोंको यात्री सेवा में पुनर्स्थापित किया जा रहा है।
22165/66 भोपाल सिंगरौली भोपाल द्विसाप्ताहिक गाड़ी को विशेष गाड़ी क्रमांक 02365/66 से चलाया जाएगा। 02365 भोपाल सिंगरौली द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 21 अगस्त से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को चलेगी और वापसीमे 02366 सिंगरौली भोपाल द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 24 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को चलेगी।
22167/68 सिंगरौली हज़रत निजामुद्दीन सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस को 02373/74 इस विशेष क्रमांक से चलाया जाएगा। 02373 सिंगरौली हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक विशेष दिनांक 22 अगस्त से प्रत्येक रविवार को चलेगी और वापसीमे 02374 हज़रत निजामुद्दीन सिंगरौली साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
गाड़ियोंकी समयसारणी बदली गयी है अतः यात्रीगण भारतीय रेलवे की अधिकृत वेबसाइट, हेल्पलाइन या ऍप से समयसारणी की जानकारी लेकर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें। साथ ही उक्त गाड़ियाँ सम्पूर्ण आरक्षित रहेंगी अपने टिकट आरक्षित करने हेतु आईआरसीटीसी के वेबसाइट/ऍप या रेलवे के आरक्षण काउंटर से टिकट आरक्षित कर यात्रा की जा सकेगी।
