Uncategorised

दक्षिण रेलवे SR की 9 जोड़ी गाड़ियाँ जिनके समय 01 नवम्बर से बदलने वाले है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, दक्षिण रेलवे की 9 जोड़ी गाड़ियाँ जो कोंकण रेलवे होकर चलती है, उनके समयसारणी में 01 नवम्बर से बदलाव किया जा रहा है। दरअसल यह हमेशा की ही कवायद है। प्रत्येक वर्ष कोंकण रेलवे 01 जुलाई से 30 अक्टूबर तक अपने क्षेत्र से गुजरने वाली सभी गाड़ियोंके लिए एक अलग समयसारणी जारी करता है, जिसे मॉनसून टाइमटेबल कहा जाता है और 01 नवम्बर से 30 जून तक नियमित नॉन मॉनसून टाइमटेबल जारी रहता है। इस मॉनसून/नॉन मॉनसून समयसारणी का बदलाव क्षेत्र से जुड़े और कोंकण रेलवे से गुजरनेवाली सभी गाड़ियोंमे किया जाता है। दक्षिण रेलवे ने अपनी 9 जोड़ी कोंकण रेलवे होकर चलनेवाली गाड़ियोंका यह नॉन मॉनसून टाइमटेबल का बदलाव जारी किया है।

1: 06163/64 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कोचुवेली लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक गरीब रथ सुपरफास्ट विशेष 06164 कोचुवेली लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक गरीब रथ सुपरफास्ट प्रत्येक गुरुवार, रविवार को कोचुवेली से चलेगी और अगले दिन शुक्रवार और सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुचेगी। वापसी में 06163 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कोचुवेली द्विसाप्ताहिक गरीब रथ सुपरफास्ट प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन मंगलवार और शनिवार को कोचुवेली पहुचेगी।

2: 06001/06002 तिरुवनंतपुरम हज़रत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक विशेष 06001तिरुवनंतपुरम हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक विशेष प्रत्येक बुधवार को चलेगी और वापसीमे 06002 हज़रत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक प्रत्येक शुक्रवार को निकलेगी।

3: 06097/06098 कोचुवेली योगनगरी ऋषिकेश कोचुवेली साप्ताहिक विशेष 06097 कोचुवेली योगनगरी ऋषिकेश साप्ताहिक विशेष प्रत्येक शुक्रवार को कोचुवेली से निकलेगी और रविवार को योगनगरी ऋषिकेश पहुचेंगी। वापसीमे 06098 योगनगरी ऋषिकेश कोचुवेली साप्ताहिक विशेष प्रत्येक सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से निकलेगी और बुधवार को कोचुवेली पहुचेगी।

4: 09332/09331 इन्दौर कोचुवेली इन्दौर साप्ताहिक विशेष 09332 इन्दौर कोचुवेली साप्ताहिक विशेष प्रत्येक मंगलवार को इन्दौर से निकलेगी और गुरुवार को कोचुवेली पहुंचेगी। वापसीमे 09331 कोचुवेली इन्दौर साप्ताहिक विशेष प्रत्येक शुक्रवार को कोचुवेली से निकल रविवार को इन्दौर पहुचेंगी।

5: 09261/09262 कोचुवेली पोरबन्दर कोचुवेली साप्ताहिक विशेष 09261 कोचुवेली पोरबन्दर साप्ताहिक विशेष प्रत्येक रविवार को कोचुवेली से निकलेगी और मंगलवार को पोरबन्दर पहुचेगी। वापसीमे 09262 पोरबन्दर कोचुवेली साप्ताहिक विशेष प्रत्येक गुरुवार को पोरबन्दर से चलेगी और शनिवार को कोचुवेली पहुचेगी।

6: 06346/06345 तिरुवनंतपुरम लोकमान्य तिलक टर्मिनस तिरुवनंतपुरम नेत्रवती विशेष गाड़ी प्रतिदिन चलेगी।

7: 09577/09578 तिरुनेलवेली जामनगर तिरुनेलवेली द्विसाप्ताहिक विशेष 09577 तिरुनेलवेली जामनगर द्विसाप्ताहिक विशेष प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को तिरुनेलवेली से निकल गुरुवार एवं शुक्रवार को जामनगर पहुचेगी। वापसीमे 09578 जामनगर तिरुनेलवेली द्विसाप्ताहिक विशेष प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को जामनगर से निकल रविवार एवं सोमवार को तिरुनेलवेली पहुचेगी।

8: 06312/06311 कोचुवेली श्रीगंगानागर कोचुवेली साप्ताहिक विशेष 06312 कोचुवेली श्रीगंगानागर साप्ताहिक विशेष प्रत्येक शनिवार को कोचुवेली से निकलेगी और मंगलवार को श्रीगंगानागर पहुचेगी। वापसीमे 06311 श्रीगंगानागर कोचुवेली साप्ताहिक विशेष प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगानागर से निकल गुरुवार को कोचुवेली पहुचेगी।

9: 09423/09424 तिरुनेलवेली गांधीधाम तिरुनेलवेली साप्ताहिक विशेष 09423 तिरुनेलवेली गांधीधाम साप्ताहिक विशेष प्रत्येक गुरुवार को तिरुनेलवेली से निकलेगी और शनिवार को गांधीधाम पहुचेगी। वापसीमे 09424 गांधीधाम तिरुनेलवेली साप्ताहिक विशेष प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से निकल मंगलवार को तिरुनेलवेली पहुचेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s