पश्चिम रेलवे ने एक परीपत्रक के जरिए 09077/78 नंदुरबार भुसावल नंदुरबार विशेष गाड़ी को सोनशेलु और भोने स्टेशनोंपर दिनांक 20 अगस्त से ठहराव देने की घोषणा की है। इन दो स्टापेजेस के बढ़ जाने से गाड़ी के परिचालन समय की पुनर्रचना की गई है और इसकी वजह से पूर्ण समयसारणी में मामूली सा बदलाव भी हुवा है।
निम्नलिखित परीपत्रक में पहले दो कॉलम में एग्जिस्टिंग याने जो समय अभी लागू है, वह दिए गए है। उसके बाद के दो कॉलम रिवाइज्ड याने 20 अगस्त से जो बदलाव किए गए है वह दिए है। यात्रीगण कृपया ध्यान रखिए, उन्हें PTT याने पब्लिक टाइमटेबल देखना है, WTT नही। WTT टाइमटेबल याने वर्किंग टाइमटेबल है और रेलवे के परिचालन विभाग के लिए बनाया गया है।
